Home News Business

डिस्कॉम अधिकारियों से कलेक्टर बोले- लोग परेशान, आपको परवाह ही नहीं

Banswara
डिस्कॉम अधिकारियों से कलेक्टर बोले- लोग परेशान, आपको परवाह ही नहीं
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा अजमेर डिस्कॉम द्वारा शहर और जिले में बिजली आपूर्ति ठीक से नहीं करने और अभियंताओं द्वारा लोगों के कॉल रिसीव नहीं करने को गंभीरता से लिया। उन्होंने सख्त तेवर में डिस्कॉम अधिकारियों से कहा कि लोग परेशान होते हैं और आपको परवाह नहीं है। लोग कॉल करते हैं, तो आप रिसीव नहीं करते हैं। उन्होंने अघोषित बिजली कटौती करने पर फटकार लगाई।

कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने उक्त तेवर बांसवाड़ा में गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली विभाग ने अघोषित बिजली कटौती शुरू करने, लगातार हो रही बिजली कटौती से लोगों में काफी रोष होने के मद्देनजर दिखाए। उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को गर्मी में राहत देने अच्छे वॉल्टेज से बिजली आपूर्ति की जाए। जिसकी मॉनीटरिंग जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा समय-समय पर की जाए। वहीं गांवों से आए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को लिखित और मौखिक शिकायतें दीं,जिसमें उन्होंने बिजली आपूर्ति ठीक से नहीं होने की की शिकायत की। शिकायतों को देखते हुए कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने बुधवार को डिस्कॉम के अधिकारियों की बैठक बुलाई और कटौती पर फटकार भी लगाई। कलेक्टर ने कहा कि कटौती से लोग परेशान हो रहे हैं। आपको इसकी परवाह नहीं है क्या? जब जरूरत हो, तब कटौती करो। लेकिन पहले इसकी सूचना लोगों को देनी होगी। उन्होंने लोगों के कॉल रिसीव करने के लिए जेईएन से लेकर एसई तक को पाबंद किया। गौरतलब हैं कि यह कटौती पिछले कई महीनों से जारी हैं। लंबे समय तक सप्लाई बंद होने से लोगों के घरों में इन्वर्टर बंद हो रहे हैं। साथ ही कई गांवों में बिजली सप्लाई नहीं होने से पेयजल सप्लाई नहीं हो रही है। डिस्कॉम के अधिकारी भी लोगों की परेशानी पर लापरवाह बने हुए है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×