Home News Business

जन्माष्टमी पर 2 माताओं ने जन्मे जुड़वां बच्चे, सल्लोपाट अस्पताल में ही 15 बच्चों का जन्म

Banswara
जन्माष्टमी पर 2 माताओं ने जन्मे जुड़वां बच्चे, सल्लोपाट अस्पताल में ही 15 बच्चों का जन्म
@HelloBanswara - Banswara -

जन्माष्टमी की रात को सल्लोपाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 15 बच्चों का जन्म हुआ। खास बात यह है कि दो माताओं ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया, जिसमें एक माता ने दो बालिकाओं को तो दूसरी ने एक बालक और एक बालिका को जन्म दिया। यही नहीं इस पूरे दिन अस्पताल में करीब 15 नवजातों ने जन्म लिया। इस खुशी के मौके पर अस्पताल में जुड़वां बच्चों के सुरक्षित जन्म लेने पर रातभर कृष्ण भक्ति में पूरा परिसर खुशी से सरोबार हो गया। सल्लोपाट पीएचसी दिनों दिन संस्थागत प्रसव कराने में मिसाल बनता जा रहा है। जहां हर दिन 9-10 प्रसव हो रहे हैं।

सीएमएचओ डॉ. एचएल ताबियार ने बताया कि रोज औसत 10 से अधिक प्रसव हो रहे हैं। यहां स्टाफ के प्रयास और व्यवहार से आमजन में विश्वास कायम हुआ है। संस्थागत प्रसव से सरकार की कई जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी मिलता है और मकिंत प्रसव की संभावना पूरी रहती है। सीएमएचओ ने अपील की है कि सभी एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एलएचबी संस्थागत प्रसव के लिए लोगों में जागरूकता लाने का काम बखूबी कर रही है और अधिक कर सकती हैं।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×