Home News Business

नेतृत्व विहीन हुई अरथूना की 25 ग्राम पंचायतें न सरपंच के चुनाव हुए और न ही प्रशासक लगे

Banswara
नेतृत्व विहीन हुई अरथूना की 25 ग्राम पंचायतें न सरपंच के चुनाव हुए और न ही प्रशासक लगे
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा | जिले में ग्राम पंचायतों के चुनावों का चरण समाप्त हाे गया, लेकिन अदालती कार्यवाही में उलझने से पंचायत समिति, अरथूना क्षेत्र की 25 ग्राम पंचायतों में सरपंच, वार्डपंच के चुनाव नहीं हुए। जबकि इन ग्राम पंचायतों में पिछले सरपंच व वार्डपंच का पांच साल का कार्यकाल पूरा हाे चुका है। एेसे में यह ग्राम पंचायतें सरपंच विहीन ताे हाे गई, लेकिन अागे की व्यवस्था के लिए गुरुवार रात तक पंचायती राज विभाग से अागे की व्यवस्था के संबंध में काेई आदेश नहीं िमले। जिससे यहां काम काज काे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि पंचायत चुनावों की आचार संहिता लागू हाेने के साथ ही पिछले कार्यकाल के सरपंचों के अधिकार समाप्त हाे गए थे। उस समय राज्य सरकार व पंचायतराज विभाग के निर्देशों के अनुरूप बिलों के भुगतान के लिए चेक व अन्य आवश्यक कार्याे के लिए हस्ताक्षर ग्राम सचिव व संबंधित पंचायत समिति के बीडीओ काे दे दिए थे। अरथूना की ग्राम पंचायतों काे छाेड़ कर अन्य सभी स्थानों पर चुनाव संपन्न हाे चुके हैं। वहां नए सरपंच चुन लिए गए हैं। आचार संहिता समाप्त हाे चुकी है।

शेयर करे

More news

Search
×