Home News Business

परिवहन विभाग:अब नहीं मिलेगा स्मार्ट कार्ड; मेल पर ही आएगा ई-ड्राइविंग लाइसेंस

Rajasthan
परिवहन विभाग:अब नहीं मिलेगा स्मार्ट कार्ड; मेल पर ही आएगा ई-ड्राइविंग लाइसेंस
@HelloBanswara - Rajasthan -

डिजी लॉकर को प्रभावी बनाने के लिए परिवहन विभाग अब वाहनों की आरसी और लाइसेंस के स्मार्ट कार्ड जारी नहीं करेगा। इसके लिए बजट में घोषणा की गई है। लाइसेंस बनाने में लगने वाली फीस के दौरान 200 रुपए अतिरिक्त देने पड़ते थे, लेकिन अब स्मार्ट कार्ड आरसी व लाइसेंस की जगह पर ई-ड्राइविंग लाइसेंस व ई-रजिस्ट्रेशन मेल पर दिया जाएगा।

वाहन के रजिस्ट्रेशन से लेकर उसकी आरसी जारी होने में अभी 24 घंटे का समय लग रहा है। आरसी प्रिंट कराने के लिए एक निजी कंपनी को टेंडर दिया गया है, जो आरसी प्रिंट करने का काम करती है। हाल ही में टेंडर रिन्यू नहीं होने के कारण करीब सात दिन से ज्यादा समय तक आरसी प्रिंटिंग नहीं हो पाई थी। इसके चलते लोगों को काफी परेशानी हुई थी।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×