Home News Business

गनोड़ा, पालोदा और लोहारिया में पौन घंटे तक आंधी के साथ बारिश

Banswara
गनोड़ा, पालोदा और लोहारिया में पौन घंटे तक आंधी के साथ बारिश
@HelloBanswara - Banswara -

जिले के कई इलाकों में शुक्रवार रात को तेज हवा के साथ तेज बारिश हुई, जिससे मौसम में ठंडक छा गई। दिन रात के तापमान मंे भी कमी आई। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम 25 डिग्री दर्ज किया। इस साल पहली बार जून में आद्रता 84% हुई, जो अब तक की सबसे अधिक है। गनोड़ा, चिड़ियावासा सहित पालोदा एवं लोहारिया कस्बे में शुक्रवार देर शाम पौन घंटे तक मूसलाधार तेज बारिश हुई। देर शाम तक तो मौसम बिल्कुल साफ था लेकिन अंधेरा होते होते आसमान में काले घने बादल छा गए और इसके बाद शाम 7 बजे बाद तेज बरसात के साथ आसमान में बिजली कड़कने के साथ ही कुछ ही देर में तेज मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। गनोड़ा, लोहारिया एवं पालोदा कस्बे में करीब पौन घंटे तक तेज बारिश हुई। जैसे ही बरसात शुरू हुई कस्बे में बिजली आपूर्ति बंद हो गई। काफी देर के बाद बिजली आपूर्ति फिर से सुचारु की गई। तलवाड़ा में रात 9:00 धूल भरी आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। घाटोल में तेज हवा और बिजली की गड़गड़ाहट के साथ लगभग आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। संभागीय कृषि अनुसंधान केंद्र के संभागीय निदेशक डॉ प्रमोद रोकड़िया ने बताया कि अरब सागर से सक्रिय हुआ चक्रवात अभी कमजोर पड़ा, लेकिन अभी दो तीन दिन कहीं हल्की या मध्यम बारिश भी हो सकती है। बताया कि यदि चक्रवात कमजोर नहीं पड़ता तो इन दिनों काफी तेज बारिश हो सकती थी।

शेयर करे

More news

Search
×