Home News Business

बामनपाड़ा में ट्रांसफार्मर चुराने आए 3 युवक 2 भागे, एक को ग्रामीणों ने रातभर बांधे रखा

Banswara
बामनपाड़ा में ट्रांसफार्मर चुराने आए 3 युवक 2 भागे, एक को ग्रामीणों ने रातभर बांधे रखा
@HelloBanswara - Banswara -

बामन पाड़ा गांव में शुक्रवार रात एक बजे बाद ट्रांसफार्मर चुरा रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। हालांकि दो बदमाश भाग गए। एक को ग्रामीणों ने रातभर बांधे रखा। ट्रांसफार्मर पोल से उतारकर चोर उसमें से तांबा निकालने की कोशिश कर ही रहे थे तभी ग्रामीणों ने मौके पर आकर चोर को दबोच लिया। घटना बामनपाड़ा गांव में हुई, जहां सीनियर स्कूल एवं पंचायत से कुछ दूरी पर दो पोल पर दो ट्रांसफार्मर लगे हुए थे, जिसमें एक 3 फेस का था और एक छोटा ट्रांसफार्मर था। शुक्रवार रात एक बजे बाद चोरों के द्वारा बिजली के तार पहले काट दिए गए जिससे बिजली गुल हो गई। इसके बाद ट्रांसफार्मर को खोल कर पोल से नीचे उतारा और उसमें से तांबा निकालने का प्रयास कर ही रहे थे तभी बिजली गुल हो जाने के कारण अपने घरों से बाहर निकले ग्रामीणों को पता चल गया। ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन चोर भाग छूटे। ग्रामीणों ने पीछा कर उनमें से एक युवक प्रकाश पुत्र शंकरलाल डिंडोर निवासी साटका टापरा को पकड़ लिया। जबकि मोहनलाल निनामा पुत्र नारायणलाल निनामा और शेरू कनीपा निवासी चिरोला गांव भाग गए। ग्रामीण प्रकाश को पकड़ कर वापस घटनास्थल पर ग्रामीण लाए और उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह तीन जने आए थे और मोटरसाइकिल दूर श्मशान घाट के पास खड़ी कर दी थी। ग्रामीणों ने श्मशान घाट के पास नीम के पेड़ के नीचे देखा तो वहां बाइक गायब थी और मोहन और शेरू भी आसपास ढूंढने पर नहीं मिले। इससे कुछ दिनों पहले भी इसी जगह से ट्रांसफार्मर चोरी हो गया था और अब फिर से ट्रांसफार्मर चोरी करने के उद्देश्य से चोर यहां पर आए थे। ग्रामीणों ने प्रकाश को पकड़ कर उसके हाथ पैर बांध दिए और खमेरा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। गनोड़ा कनिष्ठ अभियंता सुदेश मिश्रा को भी घटना के बारे में अवगत करवाया गया। सुबह खमेरा थाना पुलिस आई और आरोपी प्रकाश को अपने साथ ले गई।

शेयर करे

More news

Search
×