Home News Business

माही के खाली क्वार्टरों पर कब्जा करने वाले काे बिना अावंटन पत्र केे दिए बिजली कनेक्शन

Banswara
माही के खाली क्वार्टरों पर कब्जा करने वाले काे बिना अावंटन पत्र केे दिए बिजली कनेक्शन
@HelloBanswara - Banswara -

माही काॅलाेनी में साकड़ा बस्ती का मामला, विभाग ने सामान जब्त कर ताले लगाए

 

माही काॅलाेनी के जर्जर हाे चुके सरकारी क्वार्टराेें पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले बाहरी लाेगाें के साथ डिस्काॅम की सांठ-गांठ सामने आई है। डिस्काॅम ने इन अवैध कब्जेधारियों काे बिना आवटन पत्र के ही बिजली कनेक्शन दे दिए। एसे में उन्हाेंने सरकारी क्वार्टराेें पर कब्जा जमा लिया। एक्सईएन हरिशंकर कुमावत ने बताया कि माही आवासीय काॅलाेनी में साकड़ा काॅलाेनी के नाम से ग्रुप 5 व 6 के 36 क्वार्टरों की बस्ती है। यह सभी क्वार्टर कुछ सालाें पूर्व नाकारा घाेषित किए जाने के बाद खाली करा

दिए गए थे। विगत कुछ सालाें में कुछ बाहरी लाेगाें ने इन क्वार्टरों पर अवैध रूप से कब्जा करना शुरू कर दिया। छाेटा-माेटा व्यवसाय करने वाले लाेगाें ने यहां काबिज हाेने के बाद डिस्काॅम के अधिकारियाें व कर्मचारियाें से सांठ-गांठ कर बिजली कनेक्शन भी ले लिए, जबकि माही विभाग ने इन अवैध कब्जेधारियों काे किसी तरह काआवंटन पत्र ही जारी नहीं किया था। पिछले दिनाें हुई बारिश के बाद कलेक्टर ने सभी

विभागाें से उनके जर्जर हाे चुके भवनाें की सूची व उन्हें ध्वस्त करने संबंधी प्रस्ताव मांगे। माही के अधिकारी नाकारा घाेषित इस साकड़ा बस्ती का निरीक्षण करने पहुंचे ताे पता चला कि इन सभी क्वार्टरों पर अवैध कब्जे हाे चुके हैं। उनमें बिजली कनेक्शन देख अधिकारी भी चाैंक गए। अवैध कब्जेधारियों का सामान जब्त करते हुए माही के अधिकारियाें ने इन आवासाें पर ताले लगा दिए।

शेयर करे

More news

Search
×