Home News Business

चोरों को महंगे मोबाइलों का शौक:खेतों से पानी की मोटरें चुराते थे, पुलिस ने दो युवाओं को धरा, तीन पानी की मोटरें बरामद

Banswara
चोरों को महंगे मोबाइलों का शौक:खेतों से पानी की मोटरें चुराते थे, पुलिस ने दो युवाओं को धरा, तीन पानी की मोटरें बरामद
@HelloBanswara - Banswara -

अंधेरे का फायदा उठाकर कुओं और खेत से पानी की मोटर चुराकर चुराने वाले चोर गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। अरथूना थाना पुलिस ने पकड़े गए दो चोरों के कब्जे से तीन सबमर्सिबल भी बरामद की। बदमाशों की जेब से मिले महंगे मोबाइल फोन को लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो सामने आया कि बदमाश उनके मौज-शौक के लिए अक्सर चोरियां करते थे। पुलिस चोरों से अन्य चोरियों की दूसरी वारदात भी उगलवाने के भी प्रयास कर रही है। इससे पहले अरथूना थाना पुलिस ने एक साथ 25 चोरी की बाइक बरामद कर थाने का पहला रिकॉर्ड बनाया था। थाना प्रभारी हिम्मत कुमार बुनकर ने बताया कि चोरी के आरोप में नई आबादी, अरथूना निवासी मुकेश (21) पुत्र हरिशंकर भील तथा छोटी बस्सी निवासी विनोद उर्फ बहादुर (22) पुत्र मोहन भील को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से महंगे मोबाइल फोन भी मिले हैं। इससे पहले 21 जुलाई को लोकिया थाना अरथूना निवासी रमणलाल (60) पुत्र वजेंग पाटीदार ने थाने में एफआईआर कराई थी। इसमें रूंडावाला खेत के पास से रात के समय पानी की मोटर चोरी होने की जानकारी दी थी। बांसवाड़ा एसपी कावेंद्रसिंह सागर की ओर से चोरी की वारदातों के खुलासे को लेकर किए गए प्रयासों के तहत आरोपियों के कब्जे से तीन माेटर बरामद की गई। पुलिस की ओर से बाकी की दो मोटर किसकी हैं। इसकी जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

अरथूना थाने का कार्रवाई दल, जिसने चोरों को पकड़ा।
अरथूना थाने का कार्रवाई दल, जिसने चोरों को पकड़ा।
शेयर करे

More news

Search
×