Home News Business

13 पार्टियां ऐसी, जिन्होंने हार के बाद दोबारा प्रत्याशी नहीं उतारे, 29 साल बाद लोकसभा चुनाव में फिर 8 प्रत्याशी

Banswara
13 पार्टियां ऐसी, जिन्होंने हार के बाद दोबारा प्रत्याशी नहीं उतारे, 29 साल बाद लोकसभा चुनाव में फिर 8 प्रत्याशी
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा बांसवाड़ा सीट पर 18वां लोकसभा चुनाव 26 अप्रैल को होने जा रहा है। इस सीट पर अब तक 23 पार्टियां अपने प्रत्याशी उतार चुकी है, लेकिन जीत महज 4 पार्टियों को ही मिलती रहीं। इनमें सबसे ज्यादा कांग्रेस 12 बार जीत दर्ज कर पाई। भाजपा के प्रत्याशियों को 3 बार सफलता मिली। वहीं साल 1977 में भारतीय लोकदल व 1989 में जनता दल ने भी इस सीट पर जीत दर्ज की। इस सीट से अब 17 लोकसभा चुनावों में 84 प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं।

लोकसभा चुनाव में 13 पार्टियां ऐसी रही, जिन्हांेने हार के बाद दोबारा अपने प्रत्याशी नहीं उतारे। इनमें एसओसी, एसएसपी, डब्ल्यूसीओ, बीएलडी, सीपीआई, एलकेडी, एसएचएस, एलएसडब्ल्यूपी, सीपीआई(एमएल) (एल), बीएचबीपी, एएएपी, बीएमयूपी और बीटीपी शामिल है। जबकि एसडब्ल्यूए, जेएनपी, डीडीपी, जेडी (यू) व समाजवादी पार्टी ने दो-दो बार प्रत्याशी उतारे। कांग्रेस और बीजेपी के बाद सर्वाधिक जनता दल, जनता दल (यू) व बीएसपी 4-4 बार अपने प्रत्याशी चुकी है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×