Home News Business

व्यापारी ने सेंट्रल स्कूल के नाम से आटा भेजा, ऑनलाइन रुपए लेने के लिए बार कोड स्केन किया तो 25 हजार रु. कट गए

Banswara
व्यापारी ने सेंट्रल स्कूल के नाम से आटा भेजा, ऑनलाइन रुपए लेने के लिए बार कोड स्केन किया तो 25 हजार रु. कट गए
@HelloBanswara - Banswara -

    ठग ने पहचान पुख्ता करने के लिए आर्मी का केंटीन कार्ड भेजा, कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत

    शहर में आटा व्यापारी से 25 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित आटा व्यापारी महेंद्र गुप्ता ने काेतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। दाहोद रोड स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया में श्रीगणेश बेसन इंडस्ट्रीज (जावरा गोल्ड) के नाम से गोदाम है। मालिक महेंद्र गुप्ता के पास गुरुवार को काॅल आया, जिसमें 10 क्विंटल आटा बांसवाड़ा के सेंट्रल स्कूल में भेजने को कहा। ठग ने वाट्सएप पर मैसेज किया। वहीं पुख्ता पहचान बताने के लिए उसने आर्मी का कैंटीन स्मार्ट कार्ड (लीकर कार्ड) भेजा। व्यापारी ने स्कूल के बाहर आटा भेज दिया। वहां पहुंचे ड्राइवर को स्कूल का गेट बंद मिला। ड्राइवर ने गुप्ता को बताया। इसके बाद गुप्ता ने ठग को फोन लगाया, जिसने विशेष खाते में एक रुपए ट्रांसफर की बात कही। गुप्ता ने फोन बेटे को दिया। आरोपी ने बार कोड भेजकर पिन डालकर 25 हजार रुपए की एंट्री करने को कहा। खाते में पैसे आने की बजाय गुप्ता के खाते से 25 हजार रुपए कट गए। पुलिस इस मामले में साइबर सेल की मदद लेकर व्यापारी से हुई ठगी के बारे में पूरी जानकारी जुटा रही है।

    FunFestival2024
    शेयर करे

    More news

    Search
    ×