Home News Business

नगर परिषद ने की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, पूर्व पार्षद और भाजपा नेता का आलिशान भवन भी किया ध्वस्त

Pratapgarh
नगर परिषद ने की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, पूर्व पार्षद और भाजपा नेता का आलिशान भवन भी किया ध्वस्त
@HelloBanswara - Pratapgarh -

प्रतापगढ़ में आज भारी पुलिस लवाजमे के साथ देवगढ़ दरवाजे के बाहर नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई. इस दौरान कानून और व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के लिए प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान इस इलाके की ओर आने वाले रास्तों को भी बंद कर दिया गया. अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को राजनीतिक नजरिए से ही देखा जा रहा है. शहर के देवगढ़ दरवाजे के बाहर बड़ी संख्या में लोगों ने नगर परिषद के जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा था. जिनको पूर्व में थी नगर परिषद की ओर से नोटिस जारी किए जा चुके थे. आ जाओ सुबह नगर परिषद का अतिक्रमण विरोधी दस्ता आयुक्त रमेश चंद्र परिहार के नेतृत्व में देवगढ़ दरवाजा पहुंचा. यहां पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. शहर कोतवाल मांगीलाल खटीक के निर्देशन में कानून और व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के लिए हतुनिया, अरनोद, देवगढ़ और कोतवाली थाने की पुलिस मौजूद रही. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए यहां पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम भी बुलाई गई थी. वज्र वाहन को यहां पर तैनात किया गया था. हालांकि यहां पर किसी तरह का कोई विरोध देखने को नहीं मिला. आयुक्त रमेशचंद्र परिहार ने बताया कि यहां पर बीते कई दिनों से अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थी जिस पर कार्यवाही करते हुए यह अतिक्रमण हटाया जा रहा है. नगर परिषद के दस्ते ने जेसीबी की मदद से कई कच्चे पक्के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जिसमें भाजपा नेता और पूर्व पार्षद प्रहलाद गुर्जर का आलीशान भवन भी शामिल है. अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को राजनीति से भी जोड़ा जा रहा है. विधायक रामलाल मीणा और गुर्जर के बीच पिछले कई दिनों से तनातनी चल रही है. मौके पर मौजूद तहसीलदार अशोक शाह ने कहा कि नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान कोई अप्रिय स्थिति नहीं बने इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है और कानूनी कार्यवाही की जा रही है.  

 

शेयर करे

More news

Search
×