Home News Business

कॉलर ने धमकी देकर मांगे 1 सप्ताह में 20 लाख रुपए, पीड़ित युवक ने कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत

Banswara
कॉलर ने धमकी देकर मांगे 1 सप्ताह में 20 लाख रुपए, पीड़ित युवक ने कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवड़ा | शहर के एक युक्‍क को अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर 20 लाख रुपए मांगे है। व्यक्ति ने खुद को सलमान लाला बताते हुए 7 दिन के भीतर रुफ्यों का बंदोबस्त नहीं होने पर देख लेने की धमकी भी दी। पीड़ित युवक ने इस संबंध में कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। रिपोर्ट में जताया है कि 20 फरवरी की 9:08 बजे उसके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। जिसने पूछा कौन बोल रहा है और तू इस क्क्‍त कहा हैं। कॉलर ने धमकाते हुए कहा कि मेरी बात सुन ले, मुझे 20 पेटी (20 लाख रुपए) चाहिए। इसके लिए तेरे पास एक सप्ताह है अगर 20 पेटी नहीं दी तो देख लेना। कॉलर ने खुद को सलमान लाला बताया। इतना सुनने के बाद पीड़ित ने कॉल काट दी। उन्होंने सीधा अपने क्कील से बात की और समय मिलते ही कह कोतवाली पहुंच गया। पीड़ित ने आशंका जताई कि आरोपी मौका पाकर कोई भी संगीन वारदात कर सकता है। कॉल बंद करने के बाद भी आरोपी ने कई बार फोन किया लेकिन युवक ने नहीं उठाया। शिकायत दर्ज कर पुलिस मोबाइल नंबर आधार पर जांच में जुट चुकी है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×