Home News Business

बीएसआर से 48 प्रतिशत कम दराें पर टेंडर, कामाें की गुणवत्ता पर उठे सवाल

Banswara
बीएसआर से 48 प्रतिशत कम दराें पर टेंडर, कामाें की गुणवत्ता पर उठे सवाल
@HelloBanswara - Banswara -

भूजल विभाग की ओरसे पिछले दिनाें अामंत्रित टेंडर बीएसअार दराें से 48 प्रतिशत कम दराें पर उठने का गणित जिले के बड़े अधिकारी ताे क्या प्रभारी मंत्री भी नहीं समझ पा रहे। चार दिन पहले समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने इस संबंध में सवाल किया ताे बड़े अधिकारियाें के पास भी इसका सटीक जवाब नहीं था। भूजल विभाग ने पिछले दिनाें करीब साढ़े पांच कराेड़ रुपए के कार्याें के ऑनलाइन टेंडर किए थे। अाॅनलाइन प्रक्रिया पहली बार शुरू की गई थी। इनमें से करीब पचास प्रतिशत कार्याें के टेंडर बीएसआर दराें से 48 प्रतिशत कम पर उठे थे। शेष राशि के टेंडर भी अाैसत तीस प्रतिशत कम दराें पर उठे थे। यह सभी काम 31 दिसंबर तक पूरे करने हैं। इनमें से कुछ काम अब तक शुरू नहीं हाे सके। एेसे में मंत्री काे आशंका थी कि इतनी कम दराें पर ठेके उठे, अब तक काम शुरू नहीं हुए। ठेकेदार इन कामाें काे करेगा भी या नहीं। यदि करता है ताे इतनी कम दराें पर क्वालिटी कैसे मेंटेन करेगा।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×