Home News Business

यूरिया-डीएपी के साथ टैगिंग कर अन्य उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

Banswara
यूरिया-डीएपी के साथ टैगिंग कर अन्य उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा | यूरिया एवं डीएपी उर्वरकों के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग कर बेचने वालों के खिलाफ कृषि विभाग सख्त कार्यवाही करेगा। इस संबंध में उर्वस्क आपूर्ति कम्पनियों और व्क्रिताओं को निर्देश हुए कृषि उप निदेशकों को कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं। कृषि आयुक्त कानाराम ने बताया कि राज्य में इस वर्ष अच्छा मानसून रहने से रबी फसलों की बुवाई का क्षेत्र बढ़ने एवं अग्रिम बुवाई के कारण उर्वर्कों की मांग ज्यादा बढ़ी है। किसानों को मांग के अनुसार समय पर उर्वरक उपलब्ध कराना जरूरी है, जिसके लिए निरन्तर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, हैं, लेकिन इसी बीच कुछ आपूर्तिकर्ता कंपनी और उर्वरक द्वारा यूरिया एवं डीएपी के साथ सल्फर, नैनो यूरिया, हरबीसाईड, पेस्टीसाईड, सूक्ष्म तत्व मिश्रण जैसे अन्य उत्पादों की टैगिंग कर बेचना संज्ञान में आया है, जो सर्वथा अनुचित है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×