Home News Business

डाक पार्सल की गाड़ी से 60 लाख रुपए के गुटखा और तंबाकू जब्त, चालक गिरफ्तार

Banswara
डाक पार्सल की गाड़ी से 60 लाख रुपए के गुटखा और तंबाकू जब्त, चालक गिरफ्तार
@HelloBanswara - Banswara -

खमेरा क्षेत्र में कार्रवाई, नारियल की बोरियों के पीछे छिपा रखे थे तंबाकू उत्पाद के 60 कट्टे

लॉकडाउन में छूट मिली तो कई व्यापारी जरूरी सामान की आड़ में तांबकू उत्पादों और गुटखों को तस्करी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को घाटोल क्षेत्र में सामने आया। यहां पर ट्रक में नारियल की आड़ में अवैध तरीके से गुटखे व तंबाकू की कालाबाजारी की जा रही थी।

खमेरा थानाधिकारी चेलसिंह ने बताया कि डाक पार्सल के एक ट्रक पीछे के हिस्से में आगे नारियल की बोरियां जमाकर एवं पीछे के भाग में भारी मात्रा में गुटखे व तंबाकू के बोरे भरकर परिवहन करने के दौरान खमेरा थाना पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान कार्रवाई करते हुए वाहन से 50 बोरे गुटखे व 10 बोरे तंबाकू के लगभग 60 लाख रुपए का माल जब्त कर चालक शांतिलाल को गिरफ्तार किया। खमेरा थाना पुलिस ने रात्रि गश्त के गनोड़ा-घाटोल लिंक रोड पर कच्चे रास्ते में एक ट्रक छिपाकर खड़ा हुआ दिखाई दिया। इस पर गश्त कर रहे जाप्ते ने ट्रक के पास जाकर मौजूद व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने अपना नाम शांतिलाल रावत निवासी उमरड़ा उदयपुर का होना बताया। इस पर पुलिस द्वारा चालक को ट्रक के अंदर सामग्री व छिपाकर खड़े करने के बारे में पूछा गया तो चालक ने ट्रक में नारियल भरकर उदयपुर से घाटोल लाना बताया। जिस पर चालक से बिल बिल्टी मांगी गई तो चालक ने बिल बिल्टी नहीं होना बताया। चालक ट्रक का दरवाजा खोलने के लिए बहानेबाजी करते हुए चाबी नहीं होने की बात कही। ट्रक के दरवाजे को खोलकर देखा तो नारियल के 40 कट्टों के साथ कुल 50 टाट के बोरों में विमल गुटखा व 50 बोरे विमल तंबाकू को जब्त कर चालक शांतिलाल के खिलाफ केस दर्ज किया।

शेयर करे

More news

Search
×