Home News Business

मई और जून के लिए मिले 6929.605 मैट्रिक टन गेहूं

Banswara
मई और जून के लिए मिले 6929.605 मैट्रिक टन गेहूं
@HelloBanswara - Banswara -

खाद्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनांतर्गत अन्त्योदय, बीपीएल, स्टेट बीपीएल एवं एपीएल के खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित पात्र परिवारों को मई से जून के लिए 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति निशुल्क उपलब्ध करवाने के लिए 6929.605 मैट्रिक टन गेहूं प्रतिमाह आवंटन अाैर इसमें श्रेणी प्रथम के तहत अन्त्योदय, बीपीएल, स्टेट बीपीएल परिवारों के लिए कुल 4073.535 एमटी एवं श्रेणी द्वितीय के तहत एपीएल से चयनित परिवारों के लिए 2856.070 एमटी गेहूं प्रतिमाह का आवंटन प्राप्त हुआ है, जिसका उचित मूल्य दुकानदार एवं श्रेणीवार आवंटन भी विभाग द्वारा दिया है। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने मई अाैर जून के लिए गेहूं का थोक विक्रेतावार/तहसीलवार उप-आवंटन जारी कर दिया है। जिसके अनुसार थोक विक्रेता राजस संघ को जिले की बागीदौरा, आनंदपुरी, गांगड़तलाई, कुशलगढ़, सज्जनगढ़ अाैर नगर पालिका कुशलगढ़ तहसील क्षेत्र के प्रथम श्रेणी के चयनित पात्र परिवारों के लिए 1869.255 एमटी व द्वितीय श्रेणी के तहत एपीएल से चयनित पात्र परिवारों के लिए 1162.435 सहित कुल 3031.690 मैट्रिक टन गेहूं का आवंटन, इसी क्रम में थोक विक्रेता क्रय विक्रय सहकारी समिति को जिले की छोटी सरवन एवं आंबापुरा के लिए प्रथम श्रेणी के चयनित पात्र परिवारों के लिए 411.355 एमटी व द्वितीय श्रेणी के तहत एपीएल से चयनित पात्र परिवारों के लिए 176.775 सहित कुल 588.130 मैट्रिक टन गेहूं का आवंटन, थोक विक्रेता आरएसएफसीएससी को नगर परिषद बांसवाड़ा एवं बांसवाड़ा रूरल के लिए प्रथम श्रेणी के चयनित पात्र परिवारों के लिए 480.180 एमटी व द्वितीय श्रेणी के तहत एपीएल से चयनित पात्र परिवारों के लिए 353.220 सहित कुल 942.245 मैट्रिक टन गेहूं का आवंटन, थोक विक्रेता क्रय विक्रय सहकारी समिति को गढ़ी तहसील क्षेत्र के लिए प्रथम श्रेणी के चयनित पात्र परिवारों के लिए 617.550 एमटी व द्वितीय श्रेणी के तहत एपीएल से चयनित पात्र परिवारों के लिए 505.895 सहित कुल 1123.445 मैट्रिक टन गेहूं का आवंटन तथा थोक विक्रेता थोक भंडार को घाटोल तहसील क्षेत्र के लिए प्रथम श्रेणी के चयनित पात्र परिवारों के लिए 695.195 एमटी व द्वितीय श्रेणी के तहत एपीएल से चयनित पात्र परिवारों के लिए 548.900 सहित कुल 1244.095 मैट्रिक टन गेहूं का उप आवंटन कर दिया है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×