Home News Business

6147 सरकारी कर्मचारियों से होगी वसूली खाद्य सुरक्षा योजना का उठाया था गेहूं

Banswara
6147 सरकारी कर्मचारियों से होगी वसूली खाद्य सुरक्षा योजना का उठाया था गेहूं
@HelloBanswara - Banswara -

    राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अपात्र होने के बावजूद अवैध रूप से गेहूं का उठाव करने वाले सरकारी कर्मचारियों से वसूली के निर्देश राज्य सरकार ने दिए हैं। बांसवाड़ा में ऐसे 6147 परिवार चिह्नित किए हैं, जिन्हें संबंधित उपखंड अधिकारियों द्वारा राशि जमा कराने का नाेटिस जारी कर दिया है।
    जिला रसद अधिकारी ने बताया कि इनमें से 3059 परिवारों द्वारा उठाए गए गेहूं के एवज में 27 रुपए प्रतिकिलो की दर से कुल 5 करोड़ 2 लाख 84 हजार 525 रुपए राजकोष में जमा करवा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिन राजकीय कार्मिकों द्वारा नोटिस प्राप्त होने के बाद भी राशि जमा नहीं करवाई है अथवा अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया है, वे 18 मार्च तक राशि राजकोष में जमा करवाकर चालान की प्रति संबंधित उपखंड कार्यालय में जमा करवा दें, अन्यथा संबंधित कार्मिक के विरूद्ध वसूली के साथ ही विभागीय कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।

    FunFestival2024
    शेयर करे

    More news

    Search
    ×