Home News Business

शक्कर व्यापारी से स्कूटी सवार दाे बदमाश 7 लाख रुपयों से भरा बैग चुराकर ले भागे

Banswara
शक्कर व्यापारी से स्कूटी सवार दाे बदमाश 7 लाख रुपयों से भरा बैग चुराकर ले भागे
@HelloBanswara - Banswara -

    शहर के हाउसिंग बाेर्ड का मामला, सीसीटीवी में दिखे स्कूटी सवार दाे संदिग्ध


    शहर के शक्कर के थाेक विक्रेता से 7 लाख रुपयाें से भरा बैग बुधवार काे स्कूटी सवार दाे बदमाश छीन ले गए। घटना हाउसिंग बाेर्ड क्षेत्र निवासी राजमल जैन के साथ हुई। खुद राजमल काे भी इसका पता काफी देर बाद चला। पहले राजमल बैग कहीं गिरना समझकर काेतवाली में बैग खाेने की रिपाेर्ट दर्ज कराने अाए थे। लेकिन जब बदमाशाें के फुटेज सामने अाए ताे चाेरी का पता चला। इस पर राजमल दाेबारा रिपाेर्ट दर्ज कराने पहुंचे। पीड़ित परिजनाें ने बताया कि राजमल की जीपीअाे सर्किल के नजदीक शक्कर की दुकान है। राेजाना की तरह वह दुकान बंद करके स्कूटी पर 7 लाख के करीब रुपयाें से भरा बैग रखकर घर लाैट रहे थे। इससे पहले वह रजिस्टार अाॅफिस गए। घर के बाहर पहुंचने पर गेहूं से भरा एक अाॅटाे उनके नजदीक अाकर रुका। अाॅटाे वाले ने किसी का पता पूछा। इस पर राजमल अपनी स्कूटी एक तरफ खड़ी करके अाॅटाे के नजदीक गए अाैर पता बताने लगे। इसी बीच पीछे से स्कूटी सवार दाे युवक अाए। एक युवक नीचे उतरा अाैर बैग उठाकर वापस स्कूटी पर सवार हाेकर माैके से फरार हाे गए। राजमल काे बैग नहीं मिलने पर उनके हाेश उड़ गए। पहले ताे राजमल समझे की शायद उनका बैग रास्ते में कहीं गिर गया हाेगा। लेकिन फुटेज सामने अाने के बाद परिजन बैग चाेरी हाेने का दावा कर रहे है। दाेनाें संदिग्धाें काे क्षेत्र के कुछ लाेगाें ने भी बैग लेकर जाते हुए देखा। सूत्र बताते है कि बैग चुराने वाले एक संदिग्ध की पहचान हाे चुकी है। पुलिस ने उसके घर पर दबिश भी दी लेकिन वह नहीं मिला।

    FunFestival2024
    शेयर करे

    More news

    Search
    ×