Home News Business

लूट का आरोपी गिरफ्तार:पर्यटन स्थली चाचाकोटा में घूमने आने वाले लोगों से मारपीट कर करता था लूट की वारदातें

Banswara
लूट का आरोपी गिरफ्तार:पर्यटन स्थली चाचाकोटा में घूमने आने वाले लोगों से मारपीट कर करता था लूट की वारदातें
@HelloBanswara - Banswara -

चाचाकोटा घूमने आए युवकों को धमकाकर बाइक, मोबाइल व रुपए छीनने के मामले में कोतवाली पुलिस ने पिपलवा निवासी केतू उर्फ सुनील नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी केतू 4 अप्रैल को चाचाकोटा बाइक पर घूमने आए बारीगामा निवासी राजपाल निनामा और उसके साथियों को धमकाकर मोबाइल व रुपए छीनने की वारदात में शामिल था। पुलिस इस प्रकरण में कल्पेश उर्फ राज मकवाना को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पूछताछ में कल्पेश ने वारदात में केतू के शामिल होने का खुलासा किया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। केतू एक अन्य प्रकरण भी में भी आरोपी है।

तिरुपति नगर में मकान में चोरी का आरोपी गिरफ्तार

इधर, पुलिस ने तिरुपति नगर में जनेश भट्ट के सूने मकान में चोरी के मामले में आरोपी पिपलवा निवासी पंकज निनामा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने कबूला है कि उसने वारदात अपने साथियों के साथ मिलकर की थी। जिस पर पुलिस अब चोरी में शामिल अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। गौरतलब है कि जनेश भट्ट परिवार के साथ अपने बागीदौरा में अपने पैतृक घर गए थे। 9 अप्रैल की रात को उसके सूने मकान का ताला तोड़ बदमाश भीतर घूसे। जहां से चोर 2 तोले सोने की ईयरिंग और 9500 रुपए चुरा ले गए थे।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×