Home News Business

रोडवेज प्रबंधक बोले-कहां बसों की ज्यादा डिमांड जानकारी नहीं, ट्रैफिक मैनेजर ने कहा-इतना सोचने का समय ही नहीं

Banswara
रोडवेज प्रबंधक बोले-कहां बसों की ज्यादा डिमांड जानकारी नहीं, ट्रैफिक मैनेजर ने कहा-इतना सोचने का समय ही नहीं
@HelloBanswara - Banswara -

जिले में रोडवेज व्यवस्था की हालत खराब है। मुख्य प्रबंधक अपने मन मुताबिक शेड्यूल लगाए जा रहा हैं, जहां यात्री भार ज्यादा है, वहां बसें बंद हैं, जहां कम हैं, वहां ज्यादा बसें चलाई जा रही है। जहां उदयपुर में यात्री भार बहुत कम होने के चलते भी कई बसों का संचालन किया जा रहा है, जबकि अहमदाबाद, सूरत और ओंकारेश्वर के लिए सबसे ज्यादा यात्रीभार होने के बावजूद भी बसें बंद कर रखी है। जिससे न केवल निगम की आय कम हो रही है। यात्रियों के लिए रोडवेज की बसे नहीं मिलने के चलते प्राइवेट बसों में महंगा सफर करना पड़ रहा है। खास बात यह है कि किस रुट पर यात्रीभार ज्यादा और कम है, इसकी जानकारी भी न तो मुख्य प्रबंधक ताराचंद आजाद को है और न ही ट्रैफिक मैनेजर मनीष जोशी को है। वहीं लोग बसों के लिए लगातार ज्ञापन भी दे रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है। क्योंकि बांसवाड़ा में यातायात को लेकर केवल सड़क मार्ग की ही सुविधा है, इसी वजह से सरकारी बसों की डिमांड ज्यादा रहती है।


रूट पर बसों की जांच तक नहीं हो रही है
घाटे में जूझ रही रोडवेज के लिए निगम के अधिकारी ही नुकसान पहुंचा रहे हैं। ट्रैफिक मैनेजर की और से रूट पर बसों की जांच तक नहीं की जा रही है। बसों में कंडेक्टर द्वारा टिकट दिया जा रहा है या नहीं दिया जा रहा है इसके लिए लम्बे समय से केवल ऑफिस में ही टारगेट पूरा किया जा रहा है। जिसके चलते निगम को राजस्व में काफी नुकसान हो रहा है, लेकिन निगम के उच्च अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।



 मुझे जानकारी नहीं है कि किस रूट पर बस की ज्यादा डिमांड है। इसमें मैं तो क्या बता सकता हूं। आप तो ट्रैफिक मैनेजर से पूछो, उनको पता होगा।-ताराचंद आजाद, मुख्य प्रबंधक रोडवेज



 सभी रूट पर बसें कम है। इसको अलावा मुझे जानकारी नहीं, अभी मेरे पास इतना ज्यादा समय नहीं हैं। मेरे पास और भी काम बहुत हैं। -मनीष जोशी, ट्रैफिक मैनेजर, रोडवेज

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×