Home News Business

अल्टीमेटम के 4 दिन बाद भी परतापुर गढ़ी में सड़क का काम शुरू नहीं हुआ

Banswara
अल्टीमेटम के 4 दिन बाद भी परतापुर गढ़ी में सड़क का काम शुरू नहीं हुआ
@HelloBanswara - Banswara -

गढ़ी से आशापुरा मोड़ तक नेशनल हाइवे 927ए पर सीसी सड़क मय डिवाइडर और नालियां बनाने की मांग को लेकर परतापुर गढ़ी के व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मंे बताया कि गढ़ी से आशापुरा मोड़ की सड़क बरसों से जर्जर हो चुकी है। सड़क पर डामर गायब है, जगह-जगह गड्‌ढे पड़ गए हैं। ऐसे मंे परतापुर गढ़ी के व्यापारियों, आम लोगों के साथ साथ आंजना, डडूका, सेमलिया, बोरी, अरथूना, कुमजी का पारड़ा, मोर, अगरपुरा समेत आसपास के लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों ने चार दिन पहले भी रैली निकाली थी और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था, इसके बाद प्रशासन ने जल्द ही काम शुरू करने का भरोसा दिया था, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं होने से नाराज व्यापारियों ने गुरुवार को फिर उपखंड अधिकारी से मुलाकात की। व्यापारियों ने बताया कि जर्जर सड़क के कारण वाहनों की आवाजाही के कारण धूल के गुबार उड़ते हैं। व्यापारियों ने बताया कि परतापुर जिले का सबसे बड़ा कस्बा है, यहां आसपास के 30 किमी के दायरे में आने वाले गांवों के लोग सभी प्रकार के कामों के लिए आते हैं। ऐसे में खस्ताहाल सड़क के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। टूटी सड़क के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। सोमवार को भी ज्ञापन में प्रशासन को तीन दिन का एल्टीमेटम दिया गया है। तीन दिन के अन्दर-अन्दर यदि प्रशासन द्वारा गढ़ी से आशापुरा तक सीसी सड़क डिवाइडर व नालियों सहित सड़क का निर्माण प्रारम्भ नहीं किया गया तो समस्त व्यापारियों एवं नगरवासियों द्वारा चक्का जाम किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी।

शेयर करे

More news

Search
×