Home News Business

जीजीटीयू से निवेदन : ‘हम स्टूडेंट दूर से आते हैं, हमें आने-जाने का किराया दिया जाए या बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम काे रद्द करें’

Banswara
जीजीटीयू से निवेदन : ‘हम स्टूडेंट दूर से आते हैं, हमें आने-जाने का किराया दिया जाए या बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम काे रद्द करें’
@HelloBanswara - Banswara -

रीट भर्ती दाेहरी डिग्री के मामलों के खुलासे के बाद आयुक्तालय काॅलेज शिक्षा ने प्रदेश के दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड काॅलेज में बायोमेट्रिक उपस्थिति के आदेश जारी किए हैं। इस पर गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय ने संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में बायोमैट्रिक उपस्थिति अनिवार्य कर दी है। कॉलेज प्रबंधन ने भी बायोमैट्रिक लगानी प्रारंभ कर दी है। कॉलेज से बंक मारने वाले स्टूडेंट बायोमैट्रिक मशीन को लेकर अंदरखाने परेशान हैं। पर, एक स्टूडेंट ने तो खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्टूडेंट ने जीजीटीयू के कुलपति, कुलसचिव, संबद्धता अनुभाग एवं कॉलेज को बाकायदा ई-मेल कर विवि से ही आने-जाने के किराए की मांग कर डाली। उसका तर्क है कि दूरस्थ क्षेत्र से स्टूडेंट्स का रोज कॉलेज आना-जाना संभव नहीं है। कॉलेज रोज बुलाना चाहते हो तो प्राइवेट वाहनों का किराया दो या मशीन से हाजिरी लेना बंद कराएं। इस ई-मेल के बाद जीजीटीयू भी हैरान है कि आखिर काॅलेजाें में चल क्या रहा है? मेल से अब तक स्टूडेंट की कॉलेज में उपस्थिति का भी अंदाजा लगाया जा सकता है।



स्टूडेंट का मेल, जो वायरल हो रहा है।


ऑनलाइन हाजिरी सही, लेकिन जाे दूर से आते हैं वे राेज कैसे आएं? : स्टूडेंट
स्टूडेंट की अटेंडेंस ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है वाे सही है। पर हम स्टूडेंट दूर से आते हैं वा राेज काॅलेज कैसे आ सकते हैं। ऊपर से प्राइवेट वाहनों में किराया भी ज्यादा है। जीजीटीयू से निवेदन है कि हम स्टूडेंट दूर से आते हैं, हमें किलोमीटर के आधार पर राेज का किराया दिया जाए या बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम काे रद्द किया जाए। जीजीटीयू के उप कुलसचिव व प्रभारी संबद्धता डॉ. मनोज पंड्या ने बताया कि जीजीटीयू के दल ने बायोमैट्रिक मशीन लगाने के आदेश के तहत बांसवाड़ा-डंूगरपुर व प्रतापगढ़ तीनों ही जिलों में संचालित शिक्षण प्रशिक्षण कॉलेजों के लिए अलग-अलग दल गठित कर निरीक्षण शुरू कर दिया है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×