Home News Business

बिजली कटौती पर साधारण सभा में जनप्रतिनिधियों ने जताया आक्रोश

Banswara
बिजली कटौती पर साधारण सभा में जनप्रतिनिधियों ने जताया आक्रोश
@HelloBanswara - Banswara -

ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन को हटाने की मांग की। इसके बाद जलदाय विभाग में जनता जल योजना के तहत 130 करोड़ की जल योजना प्रोजेक्ट में जल उपलब्ध कराने की बात कही। इस दौरान प्रधान सुभाष खराड़ी, विकास अधिकारी रितेश जैन, एसीबीईओ नीरज दोसी सहित विभागीय अधिकारी, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच आदि उपस्थित थे।पंचायत समिति बागीदौरा की साधारण सभा सोमवार को हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बिजली, पानी से जुड़ी अव्यवस्थाओं पर रोष जताया। मुख्य अतिथि जिला प्रमुख रेशम मालवीया ने वैक्सीन के बारे में लोगों को जागरूक करने का आह्वान करते हुए पीएम आवास योजना को जल्द पूरे करने के निर्देश दिए। अध्यक्षता कर रहे बागीदौरा प्रधान सुभाष खराड़ी ने क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए विभाग के अधिकारियों कोे निर्देश दिए। बैठक में विभाग वार समस्याओं के तहत डिस्कॉम द्वारा स्कूलों में बिजली लाइन की शिफ्टिंग करने के तहत 12 में से 5 स्कूलों में ही शिफ्टिंग की गई है। पंसस यशोदा देवी ने बताया कि क्षेत्र में कनेक्शन नहीं करने व विद्युत विभाग द्वारा लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की। जिला प्रमुख ने इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई के लिए पाबंद किया। पंसस अमित दोसी ने हरिजन बस्ती के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन को हटाने की मांग की। इसके बाद जलदाय विभाग में जनता जल योजना के तहत 130 करोड़ की जल योजना प्रोजेक्ट में जल उपलब्ध कराने की बात कही। इस दौरान प्रधान सुभाष खराड़ी, विकास अधिकारी रितेश जैन, एसीबीईओ नीरज दोसी सहित विभागीय अधिकारी, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच आदि उपस्थित थे। 


कुशलगढ़ : योजनाओं की समीक्षा की
कुशलगढ़| पंचायत समिति कुशलगढ़ की साधारण सभा सोमवार को सभागार प्रधान कानसिंह रावत की अध्यक्षता, उपखंड अधिकारी बीएल सुथार के मुख्य अातिथ्य एवं उपप्रधान प्रतापसिंह के विशिष्ट आतिथ्य में हुई। संचालन विकास अधिकारी फिरोज खान ने किया। विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने बैठक में जिला परिषद् सदस्यों, पंचायत समिति सदस्यों, सरपंचगणों एवं विभिन्न विभागों की विभागीय योजनाओं एवं कार्यों से सदन को अवगत करवाया। बैठक में बिजली, कृषि, वन, रसद, सार्वजनिक निर्माण, जल संसाधन, पुलिस, महिला बाल विकास, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, चिकित्सा, शिक्षा, राजस्व एवं पंचायत राज विभाग की योजनाओं और उनके कार्यो पर चर्चा की गई।



शेयर करे

More news

Search
×