Home News Business

एमबीबीएस स्टूडेंट हत्याकांड मामले में धरना जारी:संयुक्त संघर्ष समिति चक्का जाम कर 16 को करेगी एसडीम ऑफिस का घेराव

Banswara
एमबीबीएस स्टूडेंट हत्याकांड मामले में धरना जारी:संयुक्त संघर्ष समिति चक्का जाम कर 16 को करेगी एसडीम ऑफिस का घेराव
@HelloBanswara - Banswara -

सीकर के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र हनीमेष हत्याकांड को लेकर तीसरे दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी रहा। संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले 16 जुलाई को धरना-प्रदर्शन, चक्का जाम और एसडीम कार्यालय आनंदपुरी का घेराव करने का फैसला लिया गया है।

समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को धरने का तीसरा दिन है लेकिन प्रशासन की ओर से कोई भी उचित जवाब नहीं मिला है। पीड़ित परिवार न्याय के लिए गुहार लगा रहा है। आखिर एक परिवार के बेटे की मौत हुई है। इस पर सरकार कोई सख्त कदम नहीं उठा रही है।

धरने पर हनिमेष का परिवार रिश्तेदार और संयुक्त संघर्ष मोर्चा की ओर से लवजी भाई रमेश चंद्र खाट ,नानकराम , बालेश्वर खाट ,शंभू लाल पारगी, गौतम लाल पारगी, ऐडवोकेट विनोद डामोर, मेगा भाई, नानू महाराज ,किशोर पारगी ,रेशम देवी पारगी ,सोना महाराज, बाबूलाल गरासिया, रूपा भाई ,देव कृष्ण, गौतम भाई, मोहनलाल चनाना, फूलचंद पारगी, मोहन पटेल ,श्याम महाराज ,मगनलाल डामोर आदि ने भाग लिया। गौरतलब है कि सीकर में मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्र हनीमेश का 20 जून को कालेज के बाहर शव पडा मिला था, उसके बाद से परिजन न्याय की गुहार लगाते आ रहे हैं।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×