Home News Business

सागड़ोद डैम के फिल्टर प्लांट से बागीदौरा पानी लाने के लिए एक करोड़ का प्रस्ताव

Banswara
सागड़ोद डैम के फिल्टर प्लांट से बागीदौरा पानी लाने के लिए एक करोड़ का प्रस्ताव
@HelloBanswara - Banswara -

बागीदौरा के बाशिंदों को आने वाले दिनों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। दूषित जलापूर्ति को लेकर भास्कर में 30 मई को प्रकाशित खबर में कस्बा वासियों की इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था। बागीदौरा विधायक महेन्द्रजीत सिंह मालवीया ने कहा कि सागड़ोद के फिल्टर प्लांट प्रोजेक्ट से बागीदौरा पानी लाने के लिए एक करोड़ का प्रस्ताव आया है, जिसे हम मंजूर करा रहे हैं।

जलदाय विभाग बागीदौरा के जेईएन जयेंद्र सिंह ने बताया कि तालाब के पीछे नई बावड़ी से जोड़ने का प्रस्ताव लिया गया हैं। दैनिक भास्कर ने जलदाय विभाग व ग्राम पंचायत से तीन विकल्पों पर चर्चा की। जिसमें पहला विकल्प फिल्टर प्लांट लगाने पर समाधान हो सकता है, लेकिन विभाग ने बजट अभाव के कारण असमर्थता जाहिर की तो ग्राम पंचायत ने अपने स्तर पर प्रयास करने की बात कही। दूसरा विकल्प बागीदौरा को सागड़ाेद डैम से फिल्टर प्लांट का पेयजल मिल जाए उसके लिए बांसला से महज ढ़ाई किलो मीटर पाइप लाइन बिछा दी जाए तो कम खर्च में शुद्ध पानी मिल सकता है। इस संबंध में मेजर वाटर सप्लाई स्कीम प्रोजेक्ट के एईएन हरीप्रसाद पटेल ने बताया कि जब प्रोजेक्ट डिजाइन किया गया उसमें 82 गांव जोड़े गए थे। उस समय विभाग व पंचायत द्वारा पहल की गई होती तो ये दिन देखने नहीं पड़ते।

क्योंकि फिल्टर प्लांट से सप्लाई किया जाने वाले पानी की क्षमता सीमित है। इसलिए बांसला से महज ढ़ाई किलो मीटर की दूरी होने व कर्म खर्च में ही शुद्ध जल उपलब्ध हो सकने के बावजूद नहीं जोड़ा जा सकता हैं। वहीं तीसरा विकल्प डेढ़ सौ वर्ष पुरानी नाका वाव से बागीदौरा को पेयजल सप्लाई कर स्थायी समाधान हो सकता है। इस संबंध में ग्राम पंचायत द्वारा बावड़ी की सफाई कराई जा रही है। सफाई के बाद जलदाय विभाग को सौंप दिया जाएगा। जिससे जलदाय विभाग पाइप लाइन बिछाकर समाधान कर सकती है। इसके लिए ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी मुकेश शर्मा व पंस के जेईएन आशीष सेठ ने बताया कि इस बावड़ी के पानी की दो बार लैब टेस्टिंग हो चुकी हैं जिसमें इसका टीडीएस बहुत कम यानि उपयोग के लिए बेहतर है। इसके लिए अनुमानित 25 लाख रुपए का खर्च होगा।
 

फैक्ट फाइल
कुल जनसंख्या - 10 हजार अनुमानित (2011 जनगणना मुताबिक -7423)
कुल नल कनेक्शन - 1100
सप्लाई - तीन खुले कुएं -सोनी वाव, कोई वाव, नौगामा व अन्य
स्टोरेज टंकियां - कुल 4 टंकियां - दो 1 लाख 20 हजार लीटर, एक टंकी - 80 हजार, एक टंकी - 1 लाख 60 हजार लीटर

बांसला-बागीदौरा लाइन जुड़ेगी
बागीदौरा में नई बावड़ी से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं सागड़ोद डेम के फिल्टर प्लांट प्रोजेक्ट से बागीदौरा पानी लाने के लिए एक करोड़ के प्रस्ताव आया है, जिसे हम मंजूर करा रहे हैं। बांसला से बागीदौरा की लाइन जोड़ी जाएगी। एक नया टैंक खोद रहे हैं, ताकि बागीदौरा में लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके। महेन्द्रजीत मालवीया, विधायक, बागीदौरा

मुख्यमंत्री से भी चर्चा की
बागीदौरा में शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत हूं, ग्राम विकास अधिकारी और जलदाय विभाग के जेईएन से बात कर फाइल भी बनवाई है। गत दिनों मुख्यमंत्री की वीसी में भी पेयजल समस्या को लेकर चर्चा की थी। ग्राम पंचायत नाका वाव की सफाई कर जलदाय विभाग को सौंप देगी ताकि लोगों को शुद्ध पानी मिल सके। रूकमणी आर्य, सरपंच, बागीदौरा

 

दैनिक भास्कर ने 30 मई को बागीदोरा में ऐसा पानी पिलाया जा रहा है समाचार प्रकाशित किया था

शेयर करे

More news

Search
×