Home News Business

रात को पेंथर ने बैल को मारा व कुत्ते पर हमला, गाँव में दहशत

Banswara
रात को पेंथर ने बैल को मारा व कुत्ते पर हमला, गाँव में दहशत
@HelloBanswara - Banswara -

भुवासा आम पंचायत के कटारा पाड़ा गाँव की घटना

गनोड़ा तहसील की भुवासा ग्राम पंचायत के कटारा पड़ा क्षेत्र में रात के समय एक पैंथर के आबादी वाले इलाके में आ जाने से लोग दहशत में आ गए हैं। रात के अंधेरे में पैंथर ने घात लगाकर गांव में प्रवेश किया और कटारा पाड़ा में पैंथर ने मोतिया पिता लकमा घर के बाहर नीम के पेड़ से बंधे हुए बेल शिकार किया। पैंथर के हमले पर बैल के चिललाने की आवाज सुनकर मोतिया एवं उसके घर के आसपास के लोग खेतों में कोई जानवर आने की बात को लेकर उठे और घर के आस-पास देखा। लेकिन उन्हें कुछ भी दिखाई नहीं दिया। सुबह जब मोतिया और उसके घर वाले उठे तो बैल को पेड़ के नीचे पड़ा मिला। बैल की मौत हो चुकी थी। इसके कुछ ही दूरी पर एक कुत्ते के गर्दन पर भी पैंथर के दांतों के निशान पाए गए। हालांकि कुत्ता पैंथर के चंगुल से छूट गया लेकिन पैंथर के हमले से कुत्ता भी बुरी तरह घायल हो गया है। कमलेश, नानालाल, दिनेश, हरीश एवं मोतिया आदि ने बताया कि लगभग एक साल पहले भी गांव में दिन के उजाले में पैंथर को घूमते हुए देखा गया था। भुवासा, टामटिया, बस्सी आडा, चिरोला इन आदि इलाकों के दोनों ओर गढ़ी क्षेत्र का धावड़िया तथा घाटोल क्षेत्र का सतबीड़िया जंगल पड़ता है और इन दोनों जंगलों में पैंथर पाए जाते हैं।

वन विभाग की टीम रात को रखेगी नजर : कटारा पाड़ा में पैंथर के आबादी वाले इलाके में आने की सूचना बन विभाग को मिली। फॉरेस्टर मनोहर सिंह ने बताया कि अब रात के समय वन विभाग की टीम पैंथर के जंगल से आबादी वाले रास्ते पर नजर रखेगी। इसके अलावा जंगल से जहां सेंटर के निकलने का रास्ता है वहां पर रात के समय नाकेबंदी भी की जाएगी।

शेयर करे

More news

Search
×