Home News Business

सात साल पहले नाकारा घोषित भवन में चल रही पंचायत समिति

Banswara
सात साल पहले नाकारा घोषित भवन में चल रही पंचायत समिति
@HelloBanswara - Banswara -

55 साल पहले बना यह भवन पूरी तरह हो चुका है जर्जर, हादसे की आंशका

 

घाटोल पंचायत समिति के जर्जर भवन को नकारा घोषित कर 7 साल पहले ही भवन को ध्वस्त कर नया भवन बनाने के आदेश हुए थे। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते आज तक आदेश की पालना नहीं की गई। जान जोखिम में डालकर कार्मिक जर्जर भवन में ड्यूटी देकर कार्य निष्पादित कर रहे हैं। बारिश के चलते जर्जर भवन में बाहर से पूरी तरह सीलन आ गई है।

वहीं अंदर से भी छत दरकने लगी है। कही-कही तो छत में पानी रिसने से उस भाग में पौधे उगने लगे हैं। इसके बाद भी गैर जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। जो कार्मिकों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे है। लगभग 55 साल से भी अधिक समय पूर्व बना यह भवन वर्तमान में बदहाल स्थिति में है जिसे नजर अंदाज कर रहे है। शायद लगता है कि किसी हादसे के बाद ही जर्जर भवन को ध्वस्त करने की राह अधिकारी

देख रहे हैं। वर्तमान में घाटोल पंचायत समिति के अंतर्गत 68 ग्राम पंचायतें शामिल है। राजस्थान की सबसे बडी पंचायत समिति है। केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाएं पंचायतीराज से संपादित की जाती है। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने 9 सितंबर 2011 को लिखा था कि लगभग क्षतिग्रस्त हो चुके इस भवन को कार्यालय उपयोग में नहीं लिया जा रहा है। इसके बाद भी पंचायत राज विभाग जयपुर ने भी 4 मार्च 2013 को

उक्त पंचायत भवन को अनुपयोगी मानते हुए तोड़ने के आदेश जारी कर दिए थे। इसके कुछ समय बाद नए पंचायत भवन के लिए निर्माण स्वीकृति भी दे दी थी। लेकिन इसके बाद भी अब तक उक्त भवन को ध्वस्त नहीं किया गया। गौरतलब है कि गत 11 अगस्त को कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने पंचायत समिति का निरीक्षण किया था। उस दौरान सामने आया था कि जिस भवन में हाल में पंचायत समिति कार्यालय संचालित हो

रहा है उसे गिराने को लेकर सात वर्ष पहले ही आदेश जारी हो गए थे। दर असल नौ साल पहले इस भवन को जर्जर घोषित कर दिया था। इसके दो वर्ष बाद इसमें प्रवेश पर भी रोक लगाकर ध्वस्त करने के निर्देश दिए थे। जिसका खुलासा कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान हुआ था। इसकाे लेकर कलेक्टर बीडीओ को जमकर फटकार भी लगाई थी।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×