Home News Business

बांसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की कुल 799.07 किमी में से 136.70 किमी सड़कें नॉन पेचेबल

Banswara
बांसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की कुल 799.07 किमी में से 136.70 किमी सड़कें नॉन पेचेबल
@HelloBanswara - Banswara -

सड़कों के खस्ता हाल के नजारे बांसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आम हैं। यहां तक कि बांसवाड़ा शहर का लिंक रोड पिछले दो साल से ठीक नहीं करवाया जा रहा है। वहीं लोधा ओजरिया से मकोड़िया पुल की सड़क सिर्फ एक किलोमीटर तक जैसे-तैसे बना कर छोड़ दी गई है और आगे वाला भाग अभी तक खस्ताहाल पड़ा है। इस पर जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। बांसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 17.60 किलोमीटर, राज्य राजमार्ग 27 किलोमीटर, मुख्य जिला सड़क 8.50 किमी, अन्य जिला सड़क 34 किमी, ग्रामीण सड़क 693.47 किमी, कृषि उपज मंडी सड़क 6.50 किमी, शहरी सड़क 12 किलोमीटर है। बांसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की कुल 799.07 किलोमीटर सड़कों में से अब तक 136.70 किलोमीटर सड़क नॉनपेचेबल हैं। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता हरिकेश मीणा ने बताया कि कई सड़कों का काम शुरू करवाया है और कुछ सड़कों का काम शुरू होने को है। हमारी मॉनीटरिंग सतत रूप से जारी है।


बांसवाड़ा से माही बांध की सड़क ठीक नहीं करवा पाए अब तक : कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने माही बांध के सौंदर्यीकरण और नहरी क्षेत्र के पुन: निर्माण के लिए आठ हजार करोड़ रुपए का विशेष बजट जारी किया है। वहीं बांसवाड़ा से लेकर माही बांध तक की सड़क सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा ठीक नहीं करवाई जा सकी है। इसका ठेका आरआईडीएफ-26 योजना के तहत भारती कंस्ट्रक्शंस कंपनी को दिया है। जबकि माही बांध पर सीसी सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। उल्लेखनीय है कि त्रिपुरा सुंदरी मंदिर से लेकर सत्यनारायण मंदिर तक की सड़क भी खस्ताहाल है जिसे ठीक नहीं करवाया जा रहा है। वहीं अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग बांसवाड़ा द्वारा बांसवाड़ा विधान सभा क्षेत्र की 29 सड़कों का काम संतोषप्रद दिखाया गया है।


स्टेट हाईवे 32 का विस्तारीकरण कार्य अब तक अधूरा
इधर मयंक एंटरप्राइजेज द्वारा सलूंबर से आसपुर-बांसवाड़ा रोड स्टेट हाईवे 32 पर सीडी वर्क का काम ठीक से नहीं हुआ है। जबकि इसकी कार्य पूर्णता अवधि 1अक्टूबर 2019 थी और गांरटी अवधि 2 अक्टूबर 2022 है। लेकिन यहां पर सड़क की लंबाई 0 किलोमीटर दर्शाई हुई है।

शेयर करे

More news

Search
×