Home News Business

60 प्लेट पौहे व 60 समोसे का ऑर्डर दे ‌~6470 उड़ाए

Banswara
60 प्लेट पौहे व 60 समोसे का ऑर्डर दे ‌~6470 उड़ाए
@HelloBanswara - Banswara -

कस्बे में खाने का ऑर्डर देकर ऑनलाइन ठगी का एक और मामला सामने आया है। भैरुनाथ नाश्ता सेंटर के संचालक के साथ ठग ने खुद को आर्मी का जवान बताकर पहले तो पौहे और समोसे का ऑर्डर दिया इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट करने के नाम पर फोन-पे एप के जरिए पांच बार में कुल 6470 रुपए खाते से निकाल लिए। पीड़ित ने मामले में पुलिस को शिकायत नहीं दी है।


भैरुनाथ नाश्ता सेंटर के मालिक भैरूलाल शर्मा ने बताया कि शनिवार सवेरे 9 बजे उसके पास नाश्ते के ऑर्डर के लिए फोन आया, जिसमें ठग ने 60 प्लेट पौहे और 60 समोसे का ऑर्डर दिया और थोड़ी देर में आकर ले जाने की बात कही। इस पर नाश्ता सेंटर संचालक ने ऑर्डर के मुताबिक नाश्ता तैयार कर पैक कर दिया। लगभग 20 मिनट बाद ठग ने फोन किया और नाश्ता सेंटर संचालक के खाते में 2 रुपए ट्रांसफर कर उसे झांसे में ले लिया। इसके बाद नाश्ता सेंटर संचालक के मोबाइल पर फोन-पे एप का एक लिंक भेजकर कहा की इसमें पे बटन पर क्लिक करने पर पेमेंट खाते में आ जाएगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद भैरूलाल के खाते से पांच बार में क्रमशः 1200, 1200, 1199, 1498 व 1373 रुपए कट गए। इससे घबराए नाश्ता सेंटर संचालक ने तुरंत अपने मोबाइल से फोन-पे एप को अन-इंस्टाल कर दिया। ठग ने नाश्ता सेंटर संचालक को विश्वास में लेने के लिए अपना फर्जी आधार कॉर्ड, आर्मी कैंटीन स्मार्ट कार्ड व एटीएम कॉर्ड का फोटो वाट्सएप पर भेजा। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व एक होटल संचालक से भी इसी तरह तीन हजार रुपए ठगी का मामला सामने आया था।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×