Home News Business

बिजली कटौती और बिलों में अधिक राशि आने का विरोध, ज्ञापन सौंपा

Banswara
बिजली कटौती और बिलों में अधिक राशि आने का विरोध, ज्ञापन सौंपा
@HelloBanswara - Banswara -

पंचायत समिति तलवाड़ा में शुक्रवार काे भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियाें ने राज्य सरकार की विफलता काे लेकर राज्यपाल के नाम विकास अधिकारी काे ज्ञापन साैंपा। प्रधान निर्मला मकवाना के नेतृत्व में ज्ञापन देते हुए बताया कि गहलाेत सरकार ने बिजली कटौती, बिजली बिल वृद्धि, अवैध वीसीआर, किसानाें की बिजली पर मिलने वाले 835 रुपए की सब्सिडी बंद करने सहित समस्याओं के बारे में बताया। ज्ञापन में बताया कि गहलाेत सरकार ने एक लाख किसानाें काे बिजली कनेक्शन देने की घोषणा की थी। जिसमें सरकार के दाे साल पूरा हाेने पर महज 26 हजार कनेक्शन दिए हैं। उन्हाेंने कहा कि उनके नेता राहुल गांधी ने दस दिनाें में सम्पूर्ण कर्जमाफी की घोषणा की थी। जिसमें सब औपचारिकता रह गई। बेरोजगारी भत्ता 3500, महिला अपराध,् अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति पर बढ़ते अत्याचार, बिगडती कानून व्यवस्था, इलाज के अभाव में दम तोड़ते गरीब परिवार, स्टेट हाईवे पर टोल टैक्स पुन: शुरू करने, प्रदेश में खस्ताहाल सड़के, कोरोनाकाल में भ्रष्टाचार से आमजन परेशान है। मंडल अध्यक्ष किरण जोशी, प्रधान निर्मला मकवाना, संयोजक विपिन त्रिवेदी के सानिध्य में कार्यकर्ता नारे बाजी करते हुए पंचायत समिति परिसर पहुंचे। जहां पर विपिन त्रिवेदी ने ज्ञापन पढ़कर सुनाया। कांतिलाल यादव, भूपेश, मयंक, शांतिलाल बुनकर, वरसिंग भाई, गौतमलाल, उमेश त्रिवेदी, सुरेंद्र गांधी, शंकरलाल, शांतिलाल, मनीष राणा, प्रकाश तेली सहित कार्यकर्ता माैजूद रहे। 

शेयर करे

More news

Search
×