Home News Business

अब डायलाब राेड से चलेंगी सभी ट्रैवल्स संचालकाें ने मांगा एक माह का समय

Banswara
अब डायलाब राेड से चलेंगी सभी ट्रैवल्स संचालकाें ने मांगा एक माह का समय
@HelloBanswara - Banswara -

राेडवेज प्रबंधन के लगातार हाे रहे िवराेध काे देखते हुए अब जल्द ही निजी बसाें का संचालन डायलाब राेड से किया जाएगा। कलेक्टर अंकितकुमार सिंह ने नया बस स्टैंड क्षेत्र से निजी बसाें के संचालन काे बंद करने के लिए जिला परिवहन विभाग काे सख्त निर्देश दिए। जिसे देखते हुए डीटीअाे की अाेर से लगातार निजी बस संचालकाें काे हटाने के पाबंद किया जा रहा है। संचालकाें द्वारा लगातार बढ़ते दबाव काे देखते हुए शुक्रवार सुबह अपनी अपनी ट्रैवल एजेंसियाें के कैबिन डायलाब राेड पर स्थापित कर दिए गए। हालांकि संचालकाें की मांग है कि उन्हें एक माह की अाेर माेहलत दी जाए। इसके लिए दाे दिनाें से कलेक्टर से मिलने की काेशिश कर रहे हैं, लेकिन कलेक्टर की व्यस्तता के चलते मिलना नहीं हाे पाया। नरेश ट्रैवल के महवीर बाेहरा ने बताया कि प्रशासन द्वारा 20 ट्रैवल्स रजिस्टर्ड हैं। फरवरी में 20 केबिन का अाॅडर दिया गया था। लेकिन काेराेना के चलते फिलहाल 10 केबिन ही तैयार हाे पाए हैं। गुरुवार काे 5 स्थापित कर दिए गए हैं अाैर शुक्रवार काे 5 अाैर स्थापित कर दिए जाएंगे। इसी कारण एक माह की माैहलत की जरुरत है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×