Home News Business

स्कूलों की रैंकिंग को लेकर हुई कार्यशाला में गैरहाजिर दो शाला दर्पण प्रभारियों को नोटिस

Banswara
स्कूलों की रैंकिंग को लेकर हुई कार्यशाला में गैरहाजिर दो शाला दर्पण प्रभारियों को नोटिस
@HelloBanswara - Banswara -

ब्लाॅक रैंकिंग को लेकर लसोड़िया में शाला दर्पण प्रभारियों की कार्यशाला

 

राउमावि लसोड़िया में सोमवार को ब्लॉक रैंकिंग को लेकर सज्जनगढ़ ब्लॉक के सभी शाला दर्पण प्रभारियों की कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें भूराकुंआ और मस्का बड़ा के शाला दर्पण प्रभारी गैरहाजिर रहे, जिस पर दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा। कार्यशाला के मुख्य अतिथि जिला रैंकिंग प्रभारी दीनबंधु भट्‌ट ने शाला दर्पण पोर्टल के विभिन्न ऑनलाइन मॉड्यूल्स, ब्लॉक रैंकिंग के विभिन्न पैरामीटर्स की ऑनलाइन प्रविष्टियों के बारे में बताया और ब्लॉक व जिला रैकिंग पर होने वाले प्रभावों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शाला दर्पण पोर्टल के विभिन्न मॉड्यूल पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत नामांकन वृद्धि, 95 प्रतिशत आधार लिंकेज, बिजली कनेक्शन, पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय, खेल मैदान, सैनेटरी नेपकिन, क्रियाशील इंटरनेट सुविधा, परीक्षा परिणाम, एसआईक्यूआई, 80जी के तहत पेन कार्ड, ज्ञान संकल्प पोर्टल पर भामाशाहों से प्राप्त राशि, पीईईओ रिव्यू मीटिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर समेत विभिन्न मॉड्यूल्स के बारे में प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए वंचित प्रविष्टियां जल्द भरने के निर्देश दिए। कार्यशाला की अध्यक्षता राउमावि लसोड़िया के प्रधानाचार्य राकेश आमलिया ने की। विशिष्ट अतिथि एसीबीईओ रूपजी बारिया, तांबेसरा पीईईओ शैलेंद्र भट्‌ट, विनोद कुमार पटेल, ब्लॉक एमआईएस महेश कुमार सोनी रहे। पीईईओ शैलेंद्र भट्‌ट ने कहा कि वर्तमान में कोरोना काल में स्कूलें बंद हैं, इस समय का सदुपयोग कर शाला दर्पण पर सभी प्रविष्टियां पूरी कर ब्लॉक सज्जनगढ़ को जिला रैकिंग में प्रथम स्थान दिलाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है।

शेयर करे

More news

Search
×