Home News Business

उलझ गई ट्रिपल मर्डर की मिस्ट्री, पत्नी पर 16, बेटे पर 17 और बेटी पर 22 बार चाकू से वार

Banswara
उलझ गई ट्रिपल मर्डर की मिस्ट्री, पत्नी पर 16, बेटे पर 17 और बेटी पर 22 बार चाकू से वार
@HelloBanswara - Banswara -

शहर के रातितलाई शिवमार्ग पर स्थित किराए के मकान में बुधवार रात पत्नी, बेटी और बेटे की निर्मम हत्या के आरोपी पति पति देवेंद्र शर्मा का शव शुक्रवार सुबह डायलाब तालाब में मिला। कई घंटे पानी में रहने पर शव फूल चुका था। पुलिस ने धौलपुर से बांसवाड़ा पहुंचे परिजनों से शव की शिनाख्त कराई। जिसके बाद चारों शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। परिजनों ने चारों शवों का बांसवाड़ा में ही अंतिम संस्कार करवाया। इधर, मेडिकलबोर्ड में शामिल मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. रवि उपाध्याय भी नीतू, श्वेता और आर्यन के शवों को देखकर हत्या के निर्मम तरीके को देख चौंक गए। डॉ. उपाध्याय ने बताया कि 19 साल में सैकड़ों पोस्टमार्टम करवा चुके है लेकिन इस निर्मम तरीके से हत्या पहली बार देखी और वह भी एक ही परिवार के तीन लोगों की। सारे वार गर्दन के पास किए थे। नीतू पर चाकू के 16 वार थे, जबकि उसकी बेटी श्वेता पर 22 और बेटे आर्यन पर 17 से 18 वार किए गए। बच्ची का हाथ चार जगह से कटा था। नीतू के हाथ पर भी चोट के निशान थे। इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हत्यारे से हाथापाई या संघर्ष हुआ होगा। देवेंद्र के पेट पर भी चोट के निशान थे। हालांकि, उसकी मौत पानी में डूबने से होना सामने आया। मेडिकल बोर्ड करने वाली टीम में मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. रवि उपाध्याय, सर्जन डॉ. हितेन व्यास, डॉ. शालिनी शर्मा शामिल रही। इसमें पत्नी और दो बच्चों की हत्या में पुलिस पति देवेंद्र के खिलाफ हत्या का केस दर्जकर तलाश कर रही थी, लेकिन शुक्रवार को जयपुर रोड स्थित डायलाब तालाब में उसी की लाश मिली। इत्तला पर पुलिस भी पहुंची और नांव की मदद से शव को बाहर निकाला गया। किनारे पर चप्पलें पड़ी हुईं थी। जिस पर भी लाल थब्बे लगे हुए थे। डिप्टी राज ऋषि राज वर्मा ने बताया कि इस केस में आरोपी देवेंद्र को मौत हो चुकी है। ऐसे में अब पुलिस सबूतों और पूछताछ के आधार पर जांच को आगे बढ़ाएगी।

बड़ा सवाल... इतनी बेरहमी से तीन-तीन कत्ल किसलिए?

तीन-तीन हत्या और वह भी इतनी बेरहमी से। इस केस में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय यहीं है कि आखिर हत्यारे ने इतनी बेरहमी से एक साथ पूरे परिवार को मौत के घाट क्यों उतारा। ऐसी क्या वजह रही। पुलिस सूत्र बताते है कि कत्ल के बाद हत्यारे ने खून से सने कपड़े भी बदले। इस केस में देवेंद्र को आरोपी बनाया गया है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यहीं है कि कोई व्यक्ति अपनी ही पत्नी और बच्चों की हत्या क्यों करेगा? उस रात उस कमरे में ऐसा क्या हुआ? देवेंद्र को करीब से जानने वाले लोग अब भी उसके स्वभाव को बताते हुए उसके द्वारा हत्या करने को नकार रहे है। ऐसे में भले ही इस केस के आरोपी देवेंद्र की मौत हो चुकी है लेकिन इन हत्याओं कारण सामने लाना इस केस लिए सबसे बड़ी है। पुलिस की कई टीमे इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने में जुटी है। उम्मीद है कि जल्द ही पुलिस इसका खुलासा करेगी। गौरतलब है कि देवेंद्र शर्मा पिछले 4 साल से कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था और उसकी पत्नी नीतू सिलाई का काम काज करती थी।

शेयर करे

More news

Search
×