Home News Business

नाबालिग ने पी कीटनाशक, मौत: घर के पास खेत में मिली अचेत, कारणों का नहीं हुआ खुलासा

Banswara
नाबालिग ने पी कीटनाशक, मौत: घर के पास खेत में मिली अचेत, कारणों का नहीं हुआ खुलासा
@HelloBanswara - Banswara -

कीटनाशक पीने से नाबालिग लड़की की मौत हो गई। वह घर के पास खेत में अचेत हालत में मिली। खेत पर गए पिता ने बेटी की हालत देख उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ घंटे तक उसने मौत से संघर्ष किया, लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई। लड़की के कीटनाशक पीने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। परिवार की ओर से किसी बात को लेकर शंका भी नहीं जताई गई है। पिता ने कपास पर छिड़काव करने वाली दवा को खेत में रखवाया था, जिसकी जानकारी लड़की को भी थी। मामला सदर थाने का है।

पोस्टमार्टम से पहले परिजनों से उनकी रजामंदी लेती हुई पुलिस।
पोस्टमार्टम से पहले परिजनों से उनकी रजामंदी लेती हुई पुलिस।

पुलिस ने बताया कि कीटनाशक पीने से वीजापाड़ा गामड़ी निवासी रीता कुमारी (16) पुत्री नाथू कटारा की कीटनाशक पीने से मौत हो गई। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। फिलहाल मौत के कारण सामने नहीं आए हैं। परिवार ने भी किसी बात को लेकर आशंका नहीं जताई है। पुलिस ने बताया कि पिता नाथू कटारा ने कहा कि बेटी का किसी से कोई विवाद भी नहीं था। नाथू ने बताया कि वह करीब 5 दिन पहले बाजार से कीटनाशक खरीदकर लाया था। इससे एक खेत में दवा का छिड़काव भी किया था, जबकि दूसरे खेत में कीटनाशक छिड़कने के लिए उसने शेष दवा को खेत में ही छोड़ दिया था। खेत और घर सटे हुए हैं। वह खेत से घर लौटा था तब बेटी वहीं थी, लेकिन उसके खेत पहुंचने से पहले बेटी वहां चली गई, जिसने कीटनाशक पी लिया। वह खेत पर अचेत मिली तो उसे लेकर जिला अस्पताल आए। जहां उसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया। बीती रात उसने दम तोड़ दिया।

शेयर करे

More news

Search
×