Home News Business

बांसवाड़ा पटवार मंडल के नक्शे का पुराने से नहीं हाे रहा मिलान

Banswara
बांसवाड़ा पटवार मंडल के नक्शे का पुराने से नहीं हाे रहा मिलान
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| बांसवाड़ा जिले में राजस्व विभाग की ओर से जमाबंदियों का नवीनीकरण किया जा रहा है। उसमें कई गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। पुराने खाताें से नई जमाबंदी में मिलान ही नहीं हाे रहा है। नवीनीकरण में पुराने खाते के अनुसार खसरा नंबर जहां स्थित हाेना चाहिए वाे पूरी तरह से अलग बता रहा है। यही नहीं खाते की जमीन भी कम करके बताई जा रही है। गड़बड़ी के 4 से 5 मामले सामने आए हैं, जिसमें पटवार मंडल बांसवाड़ा खसरा नक्शा और जमाबंदी नंबर 454 जाे कि पुराने नक्शे से मिल ही नहीं रहा है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत पिपलोद में खसरा नंबर 715/82 और 82/1 दाेनाें में नक्शे में और जमाबंदी में काफी अंतर है। यही स्थिति पिपलोद की जमा बंदी 442/82 में भी है। इसके अलावा पटवार हल्का भचड़िया में 632/385 और 635/385 भी गड़बड़ी हाेने पर किसान द्वारा इसके शुद्धिकरण के लिए 2 लाख के करीब खर्च किया है। काश्तकारों के अनुसार इस प्रकार की गड़बड़ियां न सिर्फ बांसवाड़ा मंडल बल्कि पूरे जिले के मंडलों में सामने आ रही हैं। एेसे में नई सेटलमेंट प्रक्रिया के फिर से शुद्धिकरण करने की मांग उठाई गई है। इस प्रकार की गड़बड़ियाें के कारण जमीन विवाद के प्रकरण बढ़ जाते हैं। इस पूरे मामले में भाजपा ने भी संभागीय आयुक्त के सामने शिकायत की समाधान की मांग की है। इस दाैरान महावीर बाेहरा, अशाेक शर्मा, गाैरवसिंह राव, योगेश दिवाकर, मिलन पंड्या आदि मौजूद रहे।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×