Home News Business

कलिंजरा से कुशलगद़ वाया अंदेश्वर तीर्थ तक की सड़क पर डामर कम, गड्डे ज्यादा

Banswara
कलिंजरा से कुशलगद़ वाया अंदेश्वर तीर्थ तक की सड़क पर डामर कम, गड्डे ज्यादा
@HelloBanswara - Banswara -


सफर करना जोखिमभरा, रोज हो रहे हादसे, नए सिरे से सड़क बनाने की मांज रखी

कुशलगढ़ अंदेश्वर पार्श्वनाथ वाया कुशलगढ़ की सड़क पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुकी है। डामर पा उखड़ गया है। बड़े बड़े गड़ढे होने से सफर करना जोखिमभरा हो गया है। इस मार्ग पर के प्रमुख तीर्थस्थल अंदेश्वर पाश्व॑नाथ, मंगलेश्वर है, जहां प्रदेश व देश से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। कलिंजरा से कुशलगढ़ वाया अंदेश्वर सड़क के टूट जाने पर जैन समाजजनों ने गहरा आक्रोश जताया। सड़क पर जल्द पेचवर्क नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। अखिल भारतीय हुमड़ समाज के उपाध्यक्ष केसरीमल खोडणिया ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता कुशलगढ़ को पत्र लिखकर नए सिरे से सड़क बनाने की मांग की है। पत्र में बताया कि अतिशय क्षेत्र अंदेश्वर मे जैन समाज के की साधु संतों का विहार होता हे हर सड़क के कारण कई बार कट हुए हैं। जैन व हिंदू समाजजनों ने अंदेश्वर कुशलगढ़ सड़क नई बनाने की मांग की है। साथ ही इससे पहले सड़क पर पेचवर्क कर राहत देने की मांग की है। समय रहते सड़क की समस्या का समाधान नहीं किया तो हाइवे जाम करने की चेतावनी दी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की रहेगी। इसके अलावा नेशनल हाइवे 56 पर भीलकुआं से मोनाडूंगर तक की सड़क भी पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है।

इधर, तांबेसरा से कलिंजरा रोड भी खस्ताहाल
तांबेसरा. तांबेसरा से कलिंजरा रोड भी टूट चुका है। स्थानीय लोगों ने विधायक रमीला खड़िया समेत जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन अब तक किसी ने सुध नहीं ली। इसी गड्ढों भरी खस्‍्ताहाल रोड से जनप्रतिनिधि व अधिकारी आना जाना करते हैं, इसके बावजूद इस सड़क को न तो नई बनवा रहे और न ही पेचवर्क करवा रहे। खस्ताहाल सड़क के कारण रोडवेज की बस भी बंद कर दी। तांबेसरा से कलिंजरा रोड का सफर सिर्फ 10 मिनट में पूरा कर सकते हैं, लेकिन टूटी सड़क के कारण 40 मिनट लगते हैं। इसी रोड पर स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल तांबेसरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है, जहां विद्यार्थियों और मरीजों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×