Home News Business

कुशलगढ़ विधायक ने एसपी से शिकायत की थी, 48 घंटे बाद सीआई लाइन हाजिर

Banswara
कुशलगढ़ विधायक ने एसपी से शिकायत की थी, 48 घंटे बाद सीआई लाइन हाजिर
@HelloBanswara - Banswara -

एसपी- एसीबी की कार्रवाई मतलब एसएचओ की ढिली पकड़, सवाल: पहले भी थानों में ट्रेप हुए, तब लाइन हाजिर क्यों नहीं?

एसपी केसरसिंह शेखावत ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर कुशलगढ़ सीआई हनुवंतसिंह को लाइन हाजिर कर दिया। सीआई को कुशलगढ़ विधायक रमली खड़िया की शिकायत के आधार पर थाने से हटाया गया है। सीआई को हटाना इसलिए चर्चा में आ गया है क्योंकि, दो दिन पहले ही यानी 11 दिसंबर को कुशलगढ़ विधायक रमीला खड़िया ने एसपी से मुलाकात कर काफी देर तक चर्चा की थी। ऐसे में सीआई को हटाने के पीछे एक बड़ी वजह विधायक की शिकायत भी मानी जा रही है। लेकिन एसपी केसरसिंह शेखावत का कहना है कि थाने की पेंडेंसी ज्यादा थी। एसीबी की कार्रवाई होना भी एसएचओ की ढीली पकड़ को बताता है। यही वजह है कि सीआई को हटाया गया है। एसपी का दूसरा तर्क इसलिए भी समझ से परे है कि इससे पहले भी दूसरे थानों में पुलिसकर्मी ट्रेप हो चुके हैं, उस समय थानाधिकारियों के खिलाफ सीधे तौर पर इस तरह की कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं पहले तर्क की बात करें तो कुशलगढ़ थाने की पेंडेंसी जरूर दूसरे थानों के मुकाबले ज्यादा है। लेकिन यह भी हकीकत है कि इस बार थाने में केस भी ज्यादा दर्ज हुए हैं। पिछले साल कुशलगढ़ थाने में करीब 365 केस दर्ज हुए थे जबकि इस साल 575 केस दर्ज होना बताया जा रहा है। फिलहाल 50 से ज्यादा केस की पेंडेंसी है। दर्ज केस की स्थिति देख कर जाहिर है कि थाना क्षेत्र में क्राइम भी बढ़ा है। इस संबंध में विधायक रमीला खड़िया से बात करने के लिए कई बार कॉल किए, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। सीआई हनुवंत सिंह को हटाने के बाद अब कुशलगढ़ थाने का जिम्मा महिला थानाधिकारी कैलाशचंद्र को सौंपा गया है। इस आदेश के बाद फिलहाल महिला थानाधिकारी का पद फिर रिक्त हो गया है।

राजनीति बनी सीआई को हटाने की वजह
एएसआई समेत 2 हैड कांस्टेबल भी हटाए
एसपी ने दो ओर अलग-अलग आदेश जारी कर कसारवाड़ी चौकी प्रभारी एएसआई लक्ष्मणसिंह, डूंगरा चौकी प्रभारी लोकेंद्रसिंह को शिकायत आधार पर हटा दिया गया है। हैड कांस्टेबल हरेंद्रसिंह को रिजर्व लाइन से डूंगरा चौकी लगाया गया है। इसी प्रकार परिवादियों से दुर्व्यवहार की शिकायत पर कोतवाली में कार्यरत हैड कांस्टेबल अमरसिंह राठौड़ को भी हटा दिया गया है।

शेयर करे

More news

Search
×