Home News Business

कानेला पंचायत में करोड़ों रुपए के हुए घोटाले की जांच ठंडे बस्ते में, आक्रोश,कई बार कलेक्टर को ज्ञापन दिए, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई

Banswara
कानेला पंचायत में करोड़ों रुपए के हुए घोटाले की जांच ठंडे बस्ते में, आक्रोश,कई बार कलेक्टर को ज्ञापन दिए, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई
@HelloBanswara - Banswara -

आनंदपुरी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कानेला में करोड़ों रुपए के हुए घोटाले की जांच भी करीब दो महीने बाद भी केवल जांच ही चल रही है। कानेला ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास, सड़कों का निर्माण, कुएं, नलकूप सहित अन्य तरह के भ्रष्टाचार का खुलासा भास्कर ने किया था।तत्कालीन जिला कलेक्टर कैलाश बैरवा ने भी इस मामले को लेकर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को जांच टीम बनाने के आदेश दिए थे, इसके बाद एसीईओ राजकुमारसिंह के नेतृत्व में जून में जांच टीम बनाकर जांच शुरू की, लेकिन उस समय कुछ दिन अधिकारी मौके पर गए और जांच के नाम पर खानापूर्ति की गई। बताया जा रहा है कि पंचायत द्वारा जांच टीम को रिकॉर्ड तक भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। जिसके चलते दो महीने के बाद भी जांच केवल कागजों में ही चल रही है। प्रधानमंत्री आवास में 90 प्रतिशत आवास भी केवल कागजों में ही बना दिए। यही नहीं सड़कें, कुएं तक भी केवल कागजों में बनाकर पंचायत के सचिव और सरपंच के साथ अन्य अधिकारियों की मिलीभगत का खेल लगातार चल रहा है। जिसको लेकर कानेला ग्राम पंचायत के स्थानीय निवासी लगातार इस मामले को उठा रहे हैं। यही नहीं बल्कि 70 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय पर आकर कलेक्टर और सीईओ को कई बार ज्ञापन भी दे चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई असर दिखाई नहीं दे रहे हैं। सोमवार को भी स्थानीय लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की ठीक से जांच करवाने और आरोपियों के खिलाफ जांच की मांग की है। स्थानीय निवासी और पूर्व सैनिक रहे चुके गजराज डामोर ने बताया कि लगातार कलेक्टर के पास आ रहे हैं, लेकिन अभी तक जांच में कुछ नहीं हो रही है। डामोर ने कहा की 2007-08 से 2019 तक के कार्यों की अगर सही तरीके से जांच हो तो करीब 12 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का भ्रष्टाचार मिल सकता है। इस दौरान कमलकांत, मदनलाल, रमेश चंद्र, दिनेश, भगवतीलाल, कांतिलाल, गौतम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

शेयर करे

More news

Search
×