Home News Business

सख्ती बढ़ी तो 7198 लोगों ने जून में नहीं लिया राशन

Banswara
सख्ती बढ़ी तो 7198 लोगों ने जून में नहीं लिया राशन
@HelloBanswara - Banswara -

{गड़बड़ी की आशंका
फर्जीवाड़ा कर सरकारी योजना का लाभ उठाने वालों पर रसद विभाग नकेल कस रहा है। इसके लिए विभिन्न योजनाओं की ऑनलाइन मॉनिटरिंग शुरू कर दी गई है। इसके बाद जून माह में ही जिले में 7198 उपभोक्ताओं ने राशन नहीं उठाया। िवभाग अब यह जानकारी जुटाने में जुटा है कि इतने अधिक संख्या में एक साथ उपभोक्ता कम क्यों हो गए ? अंदेशा यह भी है कि फर्जीवाड़ा कर खाद्यन्न उठाया जा रहा था। इसमें सरकारी कर्मचारी के अलावा फर्जी राशन उठाने वाले उपभोक्ता या राशन डीलर भी हो सकता है। मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला रसद अधिकारी इन सभी उपभोक्ताओं की जांच कर पता लाएंगे कि राशन क्यों नहीं लिया है। इसके लिए अलग-अलग क्षेत्रों में बैठक कर सत्यापन करा जाएगा। इसके बाद असल तस्वीर साफ होगी। बीपीएल, स्टेट बीपीएल, अंत्योदय के तहत जिले में 197509 परिवारों को एक रुपए प्रति किलो से खाद्यान उपलब्ध करवाया जा रहा है। जून में 190311 उपभोक्ताओं ने ही राशन लिया है।


2 हजार कर्मचारियों की 6.50 करोड़ रिकवरी बकाया
जिले में उचित मूल्य की दुकान से गेहूं उठाने वाले सरकारी कर्मचारियों की अभी तक रिकवरी पूरी नहीं हुई है। जिले


इन क्षेत्रों में सुबह 11 बजे रखी जांच के लिए बैठकें
जुलाई ब्लॉक बैठक स्थल
12 बागीदौरा, गांगड़तलाई पंचायत समिति, बागीदौरा
12 आनंदपुरी पंचायत समिति, आनंदपुरी
13 गढ़ी, अरथूना पंचायत समिति, गढ़ी
14 बांसवाड़ा, छोटी सरवन, तलवाड़ा जिला परिषद सभागार
15 घाटोल पंचायत समिति , घाटोल
18 कुशलगढ़ पंचायत समिति, कुशलगढ
18 सज्जनगढ़ पंचायत समिति, सज्जनगढ़


ऑनलाइन मॉनिटरिंग शुरू हुई...
में 6148 कर्मचारियों ने गेहूं उठाया था। जिसकी प्रति किलो 27 रुपए के हिसाब से करीब 10 करोड़ की रिकवरी निकाली थी। इसमें 2 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की 6.50 करोड़ की रिकवरी बकाया है। विभाग लगातार नोटिस दे रहा है। रिकवरी नहीं भरने पर पुलिस में भी मामला दर्ज करवाने के मुख्यालय ने निर्देश जारी किए हैं। इसलिए जून में गेहूं नहीं लेने पर माना जा रहा है कि उसमें से भी कई सरकारी कर्मचारी हो सकते हैं।

शेयर करे

More news

Search
×