Home News Business

रिजल्ट को लेकर मैंने किसी से काेई वादा नहीं‎ किया, ये ताे ऐसे ही विरोध करते रहते हैं : शर्मा

Banswara
रिजल्ट को लेकर मैंने किसी से काेई वादा नहीं‎ किया, ये ताे ऐसे ही विरोध करते रहते हैं : शर्मा
@HelloBanswara - Banswara -

    रीट का रिजल्ट 36 दिन में, ढाई माह बाद भी पटवार भर्ती परीक्षा‎ का रिजल्ट नहीं आया, दिसंबर में देने का वादा किया था, भास्कर‎ ने पूछता तो कर्मचारी चयन बाेर्ड के अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा बोले-‎

    चिराग द्विवेदी। बांसवाड़ा‎

    36 दिन में रीट का रिजल्ट जारी होने के‎ बाद अब 23 और 24 अक्टूबर को 5‎ हजार 378 पद के लिए हुई पटवार भर्ती ‎ ‎ परीक्षा का परिणाम जारी नहीं होने को‎ लेकर विद्यार्थियों में आक्रोश बढ़ गया है।‎ क्योंकि-3 लाख 86 हजार 514‎ अभ्यर्थियों का दावा है कि, जल्द रिजल्ट‎ जारी करने को लेकर कर्मचारी चयन‎ बोर्ड के अध्यक्ष से भी मुलाकात की थी, ‎ ‎ जिसमें उन्होंने दिसंबर तक रिजल्ट जारी‎ करने का वादा किया था। लेकिन अब‎ बाेर्ड अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने यह‎ कहकर अभ्यर्थियों का आक्राेश बढ़ा‎ दिया है कि अभ्यर्थियों के दिसंबर में‎ परिणाम जारी करने काे लेकर मैंने काेई‎ वादा नहीं किया है, यह ताे ऐसे ही विरोध‎ करते रहते हैं। भास्कर से बातचीत में‎ शर्मा ने बताया कि पटवार भर्ती परीक्षा‎ का परिणाम अभी नॉर्मलाइजेशन की‎ प्रक्रिया में है, फरवरी-मार्च तक जारी हाे‎ सकता है। शर्मा से जब भास्कर ने पूछा‎ कि अभ्यर्थी कह रहे हैं, आपने दिसंबर में‎ रिजल्ट जारी करने का वादा किया था ताे‎ शर्मा से तपाक से कहा कि वाे ताे ऐसे ही‎ कहते रहते हैं, मैंने किसी से काेई वादा‎ नहीं किया है।‎ इन परीक्षाओं के भी परिणाम जारी :‎ पूर्व में आयोजित जेईएन, रीट, एसआई,‎ कृषि पर्यवेक्षक, महिला सुपरवाइजर जैसी‎ भर्तियों का परिणाम जारी किया जा चुका‎ है, लेकिन 2019 में आई पटवार भर्ती‎ परीक्षा का परिणाम जारी नही होने से‎ बोर्ड की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में है।‎ सोशल मीडिया पर तरह-तरह की‎ अफवाहें चल रही हैं, परिणाम को रोकना‎ या परिणाम जारी नहीं करना इसके पीछे‎ अभ्यर्थियों में डर पैदा हो रहा है व बोर्ड‎ और सरकार की साख भी धीरे-धीरे कम‎ हो रही है।‎

    पहले दो साल परीक्षा टालते रहे, अब रिजल्ट अटका रहे‎
    5 दिसंबर 2019 को पटवारी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ था। जिसकी परीक्षा‎ जनवरी 2021 में करवाने का निश्चय किया था, लेकिन बोर्ड ने अंतिम समय में परीक्षा‎ निरस्त कर दी। उसके बाद 23 और 24 अक्टूबर 2021 को परीक्षा आयोजित की गई।‎ 5 दिसंबर 2021 को झूंझुनू समारोह में एक मीडिया से बातचीत में बोर्ड अध्यक्ष‎ हरिप्रसाद शर्मा ने पटवारी भर्ती का परिणाम दिसंबर 2021 में जारी करने का वादा किया‎ था, लेकिन अब फाेन पर बात करने पर बाेर्ड द्वारा रिजल्ट जारी करने काे लेकर काेई‎ सूचना नहीं दी जा रही है। अभ्यर्थियों का कहना है कि रीट परीक्षा के एक माह हाेते ही‎ परिणाम जारी कर दिया था। सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन आया और इस‎ भर्ती की परीक्षा भी सितंबर में हुई। कोर्ट केस होने के बावजूद नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया‎ अपनाते हुए भी परिणाम दिसंबर में ही जारी कर दिया।‎‎ ‎

    FunFestival2024
    शेयर करे

    More news

    Search
    ×