Home News Business

कैंसर दिवस थीम 'आई एम एंड आई विल 'पर गौर कर पीड़ितों की मदद करे

Banswara
कैंसर दिवस थीम 'आई एम एंड आई विल 'पर गौर कर पीड़ितों की मदद करे
@HelloBanswara - Banswara -

विश्व कैंसर दिवस पर महावीर इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय डायरेक्टर अजीत कोठिया ने सभी कैंसर पीड़ितों के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना की है. अपने सन्देश मे कोठिया ने कहा की कैंसर के बढ़ते दुष्प्रभाव को कम करने के लिये व्यक्तिगत प्रतिबद्धता जरुरी है. 

इस वर्ष 2020 की कैंसर दिवस की थीम 'आई एम एंड आई विल 'पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा की स्वस्थ रहने के लिये अच्छा खानपान, हेल्दी लाइफस्टाइल,और अच्छी आदतें जरुरी है, लेकिन जिस तरह से रहन सहन बदल रहा है, उससे कई तरह के रोग हो रहे है जिसमे सबसे गंभीर बीमारी कैंसर है. मिलावट, कीटनाशक, डिब्बाबंद खाना, अख़बार पर खाना, खाने को कई बार फ्राई करना एवं खाने में मिले कलर कई तरह के कैंसर के कारण बन सकते है. कोठिया ने कहा की कैंसर निवारण  मे आयुर्वेद एवं योग तथा ध्यान का बड़ा महत्व है. नियमित प्राणायाम और अनुलोम -प्रतिलोम का अभ्यास करने से कैंसर का बचाव होता है. कोठिया ने बताया की आज विश्व कैंसर दिवस  04 फ़रवरी से पुरे वागड़ जोन में महावीर इंटरनेशनल द्वारा कैंसर जागरूकता अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है |

एम आई जोन चेयरमैन डूंगरजी पटेल, जोन सचिव सुरेश चंद्र गाँधी, जोन कोर्डिनेटर महेंद्र जैन एवं अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद दोषी ने सभी से कैंसर से सावधान रहने एवं मोटापे से बचने की अपील की है |

शेयर करे

More news

Search
×