Home News Business

पूर्व सरपंच काे गिरफ्तार नहीं करने की एवज में 15 हजार की रिश्वत लेते हैड कांस्टेबल गिरफ्तार

Banswara
पूर्व सरपंच काे गिरफ्तार नहीं करने की एवज में 15 हजार की रिश्वत लेते हैड कांस्टेबल गिरफ्तार
@HelloBanswara - Banswara -

रामगढ़ सरपंच ने पूर्व सरपंच के खिलाफ दर्ज कराया था जमीनी विवाद में मारपीट का केस, रिश्वत के पांच हजार रुपए पहले ले चुका था

 

बांसवाड़ा इन दिनों प्रदेशभर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सक्रिय हाे चुका है। जिले में पिछले 10 दिन में एसीबी ने दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। 19 अक्टूबर काे जहां ग्राम विकास अधिकारी काे ट्रेप किया था। अब बुधवार काे कुशलगढ़ थाने के भैरुपछाड़ चाैकी का प्रभारी हैड कांस्टेबल शंकरलाल 15 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माधोसिंह के नेतृत्व में टीम ने शिकायत प्राप्त हाेने के बाद महज 5 दिन में ही सत्यापन कर कार्रवाई की। दरअसल इस मामले में रिछवानी कुशलगढ़ निवासी कीका पत्नी भीम सिंह मईड़ा ने 23 अक्टूबर काे आरोपी हैड कांस्टेबल कालिकामाता राेड तलवाड़ा निवासी शंकरलाल पुत्र सुखा ताबियार के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत एसीबी ब्यूरो में की थी कि जमीन विवाद के मामले में हैड कांस्टेबल द्वारा नाम हटाने अाैर गिरफ्तार नहीं करने की एवज में 20 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद टीम ने 26 अक्टूबर काे सत्यापन किया।

जिसमें आरोपी ने प्रार्थी ने 5 हजार रुपए रिश्वत के ले लिए थे। सत्यापन हाेने के बाद बुधवार काे टीम सुबह कुशलगढ़ पहुंची अाैर रिश्वत के शेष 15 हजार रुपए लेते भैरूपछाड़ चाैकी पर ही शाम 4 बजे हैड कांस्टेबल काे रंगे हाथों पकड़ लिया। सरपंच राकेश ने किया था प्रार्थी के खिलाफ मुकदमा : मामला जमीन विवाद का था, जिसमें रामगढ़ के सरपंच राकेश मईड़ा ने पूर्व सरपंच कीका सहित 3 लाेगाें के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में आरोप थे कि 14 सितंबर 2020 काे सुबह 10 बजे बाइक से वड़लीपाड़ा चौराहे पर पहुंचा ताे चारों आरोपियों ने राेक दिया। चारों ने गालीगलौज करते हुए लट्ठ से मारपीट करना शुरू कर दिया।

इस दाैरान चारों ने धमकी दी कि तलवार से काटकर फेंक दाे। राकेश द्वारा चिल्लाने पर आसपास के लाेग बीच बचाव के लिए अाए। जिसके बाद मामला शांत हुअा। जानकारी के अनुसार राकेश अाैर इन सबके बीच रामगढ़ में किसी चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य काे लेकर विवाद चल रहा है। जिस मामले में राकेश ने पहले भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस मामले में दूसरे पक्ष के कुछ लाेगाें की पहले भी गिरफ्तारी हाे चुकी है। इसी कारण यह विवाद लंबा चला अा रहा है।

हैड कांस्टेबल ने तीन अन्य लोगों से भी मांगी थी रिश्वत
प्रार्थी पूर्व सरपंच कीका ने बताया कि हमारे ऊपर झूठा प्रकरण दर्ज किया गया था। कीका ने बताया कि जमीन का विवाद चल रहा है। ये लाेग दाैड़ कर आए, उस दाैरान मैं वहीं खड़ी थी। तब इन्होंने मारपीट शुरू कर दी थी। इस मामले में हमनें रिपोर्ट दी थी, थाने में दी थी और डीएसपी काे भी रिपोर्ट दी थी, लेकिन पुलिस द्वारा हमारी रिपोर्ट पर काेई कार्यवाही नहीं की जा रही है। हमनें कई बार सीआई साहब काे कहा कि अाप

माैके पर अाकर देखाे पूरा घटनाक्रम समझाे, लेकिन काेई नहीं अाया। इन्होंने जाे झूठी रिपोर्ट दी, उसमें हमें कहा कि तुम्हारे पर गंभीर धाराएं लगाई हैं। अगर बचना है ताे अाप लाेगाें काे 1-1 का 20-20 हजार रुपए देना पड़ेगा। चार लाेगाें के 20-20 हजार। अभी ताे मैंने मेरा 20 हजार दिया है।

शेयर करे

More news

Search
×