Home News Business

रुपए के लेन-देन में दोस्त पर धोखाधड़ी का आरोप, केस दर्ज

Banswara
रुपए के लेन-देन में दोस्त पर धोखाधड़ी का आरोप, केस दर्ज
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा दोस्त से उधार लिए रुपए लौटाने के बाद भी धमकी देकर और रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। राजतालाब पुलिस ने मामले में अवैध वसूली व षड्यंत्र की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। खांदू कॉलोनी निवासी कमल सिंह हाड़ा डिस्कॉम में अकाउंटेंट हैं। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि आरएसईनबी कॉलोनी ठीकरिया निवासी देवकीनंदन उनका दोस्त है। जरूरत पड़ने पर उन्होंने. देवकीनंदन से 1,63,200 लाख रुपए उधार में ऑनलाइन लिए थे। इसकी एवज में उन्होंने 2,19,150 लाख रुपए देवकीनंदन को जरूरत होने पर खाते में डाले। जबकि 3 लाख रुपए नकद उन्होंने अपने छोटे भाई बीरेंद्र सिंह के सामने दिए। इसके बाद भी देवकीनंदन उनके घर पर गुंडे भेजने लगा तो उन्हें भी उन्होंने 55 हजार रुपए दे दिए। आरोप है कि आरोपी ने उसे रुपए 15 प्रतिशत चक्रवर्ती ब्याज पर देने की बात कहते हुए 10 लाख रुपए चुकाने को कहा, जबकि लेन-देन के दौरान ब्याज की कोई बात नहीं हुई थी। इसके बाद से ही आरोपी उनके घर के पढे भजन और शानू नाम जने लगा। पीड़ित ने के दोस्त कागदी पिकअप निवासी अनिल डामोर पर भी 50 हजार रुपए देने के बदले उसकी कार हड़पने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×