Home News Business

चार दिन पहले अनास नदी में डूबे युवक का शव कडाणा बैक वाटर में मिला

Banswara
चार दिन पहले अनास नदी में डूबे युवक का शव कडाणा बैक वाटर में मिला
@HelloBanswara - Banswara -

आनंदपुरी थाना क्षेत्र में चार दिन पहले लापता मुंदड़ी गांव निवासी युवक का शव सोमवार को कडाणा बैक वाटर में मिला। युवक का शव सबसे पहले चरवाहा ने देखा और ग्रामीणों को जानकारी दी। सूचना पर आनंदपुरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। परिजनों द्वारा युवक की पहचान करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बांसवाड़ा जिला अस्पताल भेजा गया। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार शाम काे अनास नदी के पुल के पास लावारिस बाइक और बाइक के पास ही पर्स, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड और चैक सहित दो मोबाइल भी पड़े मिले। दस्तावेजों के आधार पर पता चला कि उक्त बाइक आनंदपुरी पंचायत समिति के मुंदरी गांव निवासी युवक सुभाष (23) पुत्र हबजी पारगी की है जो बीसी का काम करता है। इस संबंध में मुंदरी निवासी पवन पुत्र हबजी पारगी ने बताया कि उसका भाई सुभाष पारगी बैंक बीसी का कार्य करता है गुरुवार सुबह बाइक लेकर घर से निकला था और शुक्रवार शाम को उसकी बाइक अनास पुल पर लावारिस अवस्था मिली थी। शुक्रवार शाम और शनिवार को दिनभर सुभाष के परिजनों व ग्रामीणों ने अनास नदी में घंटों तक नाव व जाल के सहारे उसकी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं लगा। सुभाष की शादी लगभग आठ माह पहले ही हुई थी। थानाधिकारी गजेंद्र सिंह राव ने बताया कि युवक की माैत डूबने से हुई है।

शेयर करे

More news

Search
×