Home News Business

वन विभाग ने की कार्रवाई: जगमेर जंगल में जमीन खुर्द-बुर्द करने पर दाे जेसीबी मशीन जब्त

Banswara
वन विभाग ने की कार्रवाई: जगमेर जंगल में जमीन खुर्द-बुर्द करने पर दाे जेसीबी मशीन जब्त
@HelloBanswara - Banswara -
घाटाेल रेंज के जगमेर जाेगीमाल वनक्षेत्र में दाे जेसीबी मशीन से जमीन खुर्द-बुर्द करने पर वन विभाग ने कार्रवाई की। विभाग ने दाेनाें जेसीबी मशीन जब्त कर ली। उपवन संरक्षक जिग्नेश शर्मा ने बताया कि चालक नारायणलाल मईडा के खिलाफ वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाएगा। बिना विभागीय स्वीकृति के वनक्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए बेस बनाया जा रहा था। इसकी सूचना रेंजर विश्वेंद्रसिंह काे मिली। जिस पर टीम माैके पर भेजी। हनुमान मंदिर के नजदीक एप्रोच सड़क के लिए जमीन खुर्द-बुर्द की जा रहीं थी।

डीसीएफ ने बताया कि चालक ने पूछताछ में बताया कि मंदिर तक जाने के लिए वह सड़क निर्माण के लिए जमीन खुर्द-बुर्द कर रहे थे। जबकि मंदिर तक जाने के लिए पहले से ही कच्चा रास्ता बना हुआ है। सड़क निर्माण के लिए विधायक फंड से राशि भी स्वीकृत हाेने की जानकारी सामने आई है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है। क्षेत्रीय वन अधिकारी तेजसिंह चाैहान ने बताया कि काेई चाेरी छिपे वनक्षेत्र की जमीन खुर्द-बुर्द कर रहा था। इस पर सुबह रेंजर नरेशचंद्र निनामा, रेंजर रामलाल डामाेर, वनपाल भेमजी मीणा व वनरक्षक जगपालसिंह चाैहान ने दबिश देकर जेसीबी जब्त कर ली।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×