Home News Business

टाइम डिपोजिट स्कीम सहित 5 बचत योजनाओं में बेहतर ब्याज के साथ मिलती है टैक्स में छूट

National
टाइम डिपोजिट स्कीम सहित 5 बचत योजनाओं में बेहतर ब्याज के साथ मिलती है टैक्स में छूट
@HelloBanswara - National -

अगर आप पैसा निवेश करने का विचार कर रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित स्कीम्स में पैसा निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस में करीब 9 तरह की बचत योजनाएं चलती हैं इनमें 5 स्कीम में सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है। इन बचत योजनाओं में इंडिया पोस्ट की ओर से 6.9 से लेकर 8.6 फीसदी तक का ब्याज मिलता है। आइए, जानते हैं पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम्स के बारे में, जिनमें अच्छे ब्याज के साथ टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है।

ये हैं वे 5 सकीम

स्कीमब्याज दर(%)न्यूनतम निवेश(रु.)अधिकतम निवेश (रु.)टैक्स छूट का लाभ
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम8.60100015 लाख80 C के तहत
सुकन्या समृद्धि योजना8.402501.5 लाख80 C के तहत
पब्लिक प्रोविडेंट फंड PPF7.905001.50 लाख प्रति वर्ष80 C के तहत
5- ईयर एनएससी VIII इश्यू7.90100कोई सीमा नहीं80 C के तहत
टाइम डिपोजिट6.90-7.70200कोई सीमा नहीं80 C के तहत

 

शेयर करे

More news

Search
×