Home News Business

मकानों से 15 रुपए तो मैरिज गार्डन से 4 हजार स्वच्छता शुल्क वसूलेंगे

Banswara
मकानों से 15 रुपए तो मैरिज गार्डन से 4 हजार स्वच्छता शुल्क वसूलेंगे
@HelloBanswara - Banswara -

स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर परिषद ने जारी की गाइडलाइन, 300 वर्ग मीटर से बड़े मकानों के लिए 100 रुपए शुल्क वसूलेंगे
 

केंद्र की स्वच्छ भारत मिशन योजना को नगर परिषद शहर में लागू करने जा रही है। इसके तहत सफाई व्यवस्था को और बेहतर किया जाएगा। इसके बदले उपभोक्ताओं से प्रतिमाह श्रेणी के अनुसार 15 रुपए से लेकर 4 हजार रुपए तक शुल्क वसूला जाएगा। नगर परिषद की ओर से यूजर चार्ज के लिए 17 प्रकार की कैटेगरी तय कर ली गई है। तय प्रावधानों के आधार पर 50 वर्ग मीटर क्षेत्र तक के मकानों को हर माह 15 रुपए चुकाने होंगे। इसके अलावा 50 वर्ग मीटर से अधिक व 300 वर्ग मीटर क्षेत्र तक के मकान से 50 रुपए प्रतिमाह शुल्क है। 300 वर्ग मीटर से बड़े मकानों के लिए 100 रुपए वसूले जाएंगे। सबसे अधिक 4 हजार रुपए शादी हॉल, उत्सव हॉल, प्रदर्शनी, और मेला क्षेत्र जिनका क्षेत्रफल 3 हजार वर्ग मीटर से अधिक हो, उनसे वसूले जाएंगे। साफ सफाई के नियमों के उल्लंघन करने पर भी जुर्माना भी वसूला जाएगा। सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थल, मार्ग, निजी खुले स्थान, पार्क, पानी के स्रोतों के पास गंदगी फैलाता पकड़ा जाता है तो उससे जुर्माना वसूला जाएगा। यह सब करने के पीछे हमारे शहर को स्वच्छ और स्वस्थ रखना मकसद है।

भवनों के अनुसार तय किया शुल्क
उपभोक्ता शुल्क
व्यावसायिक प्रतिष्ठान 200 रुपए
गेस्ट हाउस 500 रुपए
छात्रावास 400 रुपए
होटल-रेस्टोरेंट अनस्टार 500 रुपए
होटल-रेस्टोरेंट 3 स्टार 1000 रुपए
होटल-रेस्टोरेंट 3 स्टार से अधिक 2000 रुपए
निजी और सरकारी कार्यालय, संस्थान 500 रुपए
क्लिनीक, डिस्पेंसरी, लेबोरेट्री 50 बैड तक 1500 रुपए
क्लिनीक, डिस्पेंसरी, लेबोरेट्री 50 बैड से अधिक 3500 रुपए
लघु कुटीर उद्योग 500 रुपए
गोदाम, कोल्ड स्टोरेज 1000 रुपए
शादी हॉल, प्रदर्शनी और मेला जिनका क्षेत्रफल 3 हजार वर्ग मीटर तक- 1500 रुपए

12 साल पहले के सर्वे के आंकड़े पर चल रहा परिषद
नगर परिषद के पास शहर में कुल संपत्तियों का कोई ठोस आंकड़ा नहीं है। महज 12 साल पहले हुई सर्वे के आधार पर ही नगर परिषद द्वारा शुल्क वसूली की औपचारिकता की जाती रही है। 2007-08 में हुई सर्वे के मुताबिक शहर में कुल संपत्ति 383 थी जो बढ़कर अब तक करीब 415 हुई है। इस संपत्तियों में 300 वर्ग गज से अधिक आवासीय और 100 वर्गगज से अधिक व्यावसायिक प्रतिष्ठान के आंकड़े हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वे में 271 आवासीय संपत्ति 271 और व्यावसायिक संपत्ति का आंकड़ा 126 के करीब है। इतने सालों में हुए सर्वे के बाद शहर का भी काफी विस्तार हुआ है और निर्माण हुए हैं। ऐसे में अब नई सर्वे नगर परिषद द्वारा कराई जा सकती है।

गंदगी फैलाई तो 2500 रुपए तक रोजाना जुर्माना
नियमाें के तहत स्वच्छता के नियमों के उल्लंघन करने पर खुले में कचरा डालने, विवाह स्थलों से बाहर कचरा डालने, सड़काें पर सब्जियां बेचकर गंदगी करने, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने सहित विभिन्न प्रकार के नियमों के उल्लंघन पर 75 रुपए से लेकर अधिकतम 2500 रुपए तक हर राेज के हिसाब से जुर्माने का प्रावधान तय किया गया है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×