Home News Business

फास्टैग: 31 तक केवाईसीअपडेट कराना जरूरी, नहींतो डीए​क्टि​वेट हो सकता है

Banswara
फास्टैग: 31 तक केवाईसीअपडेट कराना जरूरी, नहींतो डीए​क्टि​वेट हो सकता है
@HelloBanswara - Banswara -
अगर आपने अपनी कार काफास्टेग ई-केवाईसी अपडेट नहींकी है तो 31 जनवरी तक करा लें,क्योंकि बिना केवाईसी के फास्टैगको डीए​िक्ट​वेट या ब्लैकलिस्ट करदिया जाएगा। नेशनल हाइवेअथॉरिटी ऑफ इंडिया(एनएचएआई) ने इसकानोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

गौरतलब है कि एनएचएआई द्वाराएक वाहन, एक फास्टैग पहल कीशुरुआत की गई है। इसके बाद एकगाड़ी में एक ही फास्टैग इस्तेमालकिया जा सकेगा। इसका मकसदटोल प्लाजा के वेटिंग टाइम कोकमकरना व टोल कलेक्शन सिस्टमकी दक्षता बढ़ाना है। प्राधिकरण कीनई पहल के तहत वाहन मालिकोंको 31 जनवरी तक अपने फास्टैगकी केवाईसी अपडेट करनी होगी।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×