Home News Business

छोटी सरवन में 6 बेड का फर्जी नर्सिंग केंद्र, घोड़ी तेजपुर में बरामदे में कबाड़

Banswara
छोटी सरवन में 6 बेड का फर्जी नर्सिंग केंद्र, घोड़ी तेजपुर में बरामदे में कबाड़
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एचएल ताबियार के शुक्रवार को छोटी सरवन ब्लॉक के अस्पतालों का निरीक्षण किया। यहां दानपुर क्षेत्र में तो एक नर्सिंग केंद्र बिना नाम से ही संचालित हो रहा था। केंद्र में नानूराम भापोर नाम का व्यक्ति इलाज कर रहा था। हालांकि यहां दवाई नहीं मिली, लेकिन 6 बेड और ड्रिप लटके हुए मिले। किसी भी प्रकार के दस्तावेज भी नहीं मिले।

इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ी तेजपुर में बरामदे में ही कबाड़ पड़ा मिला, जिसे तत्काल हटवाया। एक भी कार्मिक ड्रेसकोड में नहीं मिला जहापुरा में एक भी कार्मिक ड्रेसकोड में नहीं मिला। यहां पर क्रमोन्नत होने के बाद भी सब सेंटर पर ही कार्य किया जा रहा है। यहां खिड़कियां टूटी हुई मिली, जिसे तुरंत सुधारने के निर्देश दिए। बंद कमरों को खुलवाया। यहां पर जमीन आवंटित हो चुकी है, लेकिन नया भवन बनना शेष है। वर्तमान भवन को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं। छोटी सरवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो डेंटल विशेषज्ञ नियुक्ति हैं, लेकिन डेंटल चेयर खराब होने की वजह से ओपीडी ही हो रही है। सीएमएचओ ने डेंटल चेयर ठीक करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान हरिकांत शर्मा, अमित शाह भी मौजूद रहे।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×