Home News Business

औद्योगिक क्षेत्र में बाइक सवार से 8 हजार रुपए नकद और मोबाइल छीनकर भागे लुटेरे

Banswara
औद्योगिक क्षेत्र में बाइक सवार से 8 हजार रुपए नकद और मोबाइल छीनकर भागे लुटेरे
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा-नवागांव रोड पर रात 8.30 बजे की घटना, दाे बाइक पर आए 7 लुटेरे
 

रिजर्व पुलिस लाइन से मात्र आधे किलोमीटर दूर राह चलते युवक से बाइक सवार लुटेरे 8 हजार रुपए की नकदी और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। घटना औद्योगिक क्षेत्र के त्रिवेदी सीमेंट पाइप फैक्ट्री के पास की है। लूटपाट से आहत नवागांव निवासी दीपक टेलर ने बताया कि वो बांसवाड़ा से रात करीब 8.30 बजे स्कूटी से नवागांव अपने घर आ रहा था।

रिजर्व पुलिस लाइन के नवागांव मोड़ पर एक होंडा बाइक पर तीन सवार उसके आगे हो गए वो वहां से सिंटेक्स के पीछे कुपड़ा नहर के करीब दूसरी बाइक पर चार युवक जो ठीक उसके पीछे आ रहे थे वे भी तेज गति से आगे हो गए। तब तक वो त्रिवेदी पाइप फैक्ट्री से आगे मोड़ तक पहुंच गया। उसे किसी खतरे का अंदेशा हुआ जिस पर उसने स्कूटी वापस घुमाकर बांसवाड़ा की तरफ निकलने की कोशिश की तो हड़बड़ाहट में स्कूटी स्लिप हो गई। जिस पर वो जैसे ही नीचे गिरा, दोनों बाइक से 7 युवक उतरे और उसे पकड़ लिया। उसकी जेब से करीब 8 हजार के लगभग नकद राशि व एक मोबाइल छीन लिया। मात्र 5 से 7 मिनिट में हुई लूटपाट से दीपक कुछ कहता उसके पहले वे दोनों बाइको पर सवार होकर बांसवाड़ा की तरफ भाग निकले। कुछ समय बाद दीपक टेलर कोतवाली पहुंचा और वारदात की जानकारी पुलिस को देकर मामला दर्ज कराया। टेलर ने बताया कि वे बाइक सवार काले रंग की होंडा की बाइक पर सवार थे जिसकी नम्बर प्लेट नहीं थी। लुटेरों की उम्र भी करीब 20 से 22 वर्ष थी। घटना के तत्काल बाद कोतवाली पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाश शुरू कर दी गई। जिस पर खांदू कॉलोनी पीएचसी के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गई है वहीं कोतवाली पुलिस लोकेशन के आधार पर देर रात तक तलाश कर रही है।

शेयर करे

More news

Search
×